वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल की सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मी तैनात

More than 4000 cops to be deployed at World Culture Festival by Shri Shri Ravi Shankar founder of Art of Living.

sri sri ravi shankar
नई दिल्ली: आतंक खतरे के मद्देनजर आगामी वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल की सुरक्षा में करीब चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सभी 17 थानों और आर्थिक अपराध शाखा और विशेष प्रकोष् सहित दिल्ली पुलिस की विशेष इकाइयों के करीब 4000 कर्मी शामिल होंगे। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 11 से 13 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी में यमुना के डूब क्षेत्र में होना तय है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा हेतु करीब 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके लिए सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी स्थानीय थाना जिले, सुरक्षा ईकाई और पुलिस नियंत्रण कक्ष शाखा से लिए जा रहे हैं। कार्यक्रम शुरू होने से पहले करीब 1500 अधिकारी मौके पर मौजूद होंगे और अन्य 500 को उन होटलों के बाहर तैनात किया जाएगा जहां प्रमुख लोग, अतिथि और कलाकार ठहरेंगे।

विशेषज्ञ इकाइयों जैसे अपराध शाखा, जिसमें ईओडब्ल्यू शामिल है, बल की आतंकवाद निरोधी विशेष शाखा, खुफिया ईकाई और विशेष शाखा को भी सुरक्षा में शामिल किया गया है। दिल्ली पुलिस की प्रधानमंत्री सुरक्षा ईकाई भी इस प्रक्रिया में शामिल है क्योंकि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अन्य वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस को इस सप्ताह कार्यक्रम पर खतरे की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा इंतजाम में और कड़ाई बरतने का फैसला लिया गया।
सोर्स: ज़ी मीडिया [ads-post]
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget