मुंबई. श्रद्धा कपूर के 27वें बर्थडे के मौके पर अपकमिंग फिल्म 'बागी' में उनका नया लुक सामने आया है। ये लुक उनके को-स्टार और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, "Girl power! @ShraddhaKapoor show them how it's done, happy birthday my hero! #Baaghi #BeARebel." श्रद्धा ने शेयर किया था टाइगर का look...
एक दिन पहले ही टाइगर ने अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर श्रद्धा ने उन्हें विश करते हुए फिल्म में टाइगर का पहला लुक शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "Presenting... MY FAVORITE REBEL!#Baaghi HAPPY BIRTHDAY Tiger #BeARebel."
सब्बीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अप्रैल, 2016 में रिलीज होगी।
Post a Comment