UP: कांशीराम की बहन बोलीं- मायावती दुश्मन नंबर 1, मेरे भाई को मार डाला

Former MP and founder of BSP Kanshi Ram sister Swarna Kaur said Mayawati is our enemy number 1, she killed my brother Kanshiram.

swarn kaur sister of kanshi ram
लखनऊ: बीएसपी फाउंडर कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वर्ण कौर का आरोप है कि मायावती ने उनके भाई को कैद कर रखा था। घरवालों को उनसे मिलने नहीं दिया जाता था। बाद में उनकी हत्या कर दी गई। मायावती मेरी दुश्मन नंबर 1...


- कौर, मायावती को अपना दुश्मन नं. 1 करार देती हैं।

- स्वर्ण कौर, बाबू कांशीराम चैरि‍टेबल फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों का मेरे पास कोई सबूत नहीं है।

- 'आखि‍री दि‍नों में फैमिली के साथ मायावती का जो रवैया रहा, उसके आधार पर मैं आरोप लगा रही हूं।'
और क्या बोलीं स्वर्ण कौर? 
- कौर के मुताबिक मेरे भाई ने पूरी पार्टी खड़ी की। मायावती पार्टी की सेवादार थी।
- "भाई के आखि‍री दि‍नों में उन्होंने पार्टी को हाईजैक कर सभी पुराने सेवादारों को बाहर का रास्ता दि‍खा दि‍या।"
- "मेरे भाई और मेरी मां जब 11 नंबर कोठी में अपने बेटे और भाई से मि‍लने जाते थे, तो उन्हें भगा दि‍या जाता था।"
- "मैंने मायावती से कहा, भाई का अमेरि‍का से इलाज कराओ लेकिन उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।"

'15 मार्च के प्रोग्राम में मायावती की एंट्री नहीं'
- 15 मार्च को कांशीराम की 82वीं जयंती है।
- स्वर्ण ने बताया कि जयंती पर पंजाब में प्रिथीपुर बंगा में कांशीराम मेमोरियल में प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाएगा। दि‍ल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसमें शि‍रकत करेंगे।
- "इसी दिन मायावती गांव से 50 किलोमीटर दूर नवांशहर में रैली करेंगी। मैं अपने प्रोग्राम में उन्हें एंट्री नहीं दूंगी।"
- स्वर्ण ने असेंबली इलेक्शन 2017 में मायावती का विरोध करने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने किसी भी पार्टी को सपोर्ट करने से इनकार किया है।

सोर्स: दैनिक भास्कर 
[ads-post]

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget