बिहार के भागलपुर की स्वस्ति नित्या बनीं ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’

Swasti Nitya named indias best dramebaaz. Out of 16 contestant in final she got this achievement , she also get trophy and 5 lac prize money.

Swasti Nityaमुंबई: बच्चों के अभिनय वाले प्रतिभा तलाश कार्यक्रम ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ के दूसरे संस्करण में स्वस्ति नित्या विजयी हुई हैं। इस कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बिहार के भागलपुर की 11 वर्षीय स्वस्ति के बहुआयामी अभिनय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के जजों ने स्वस्ति को पूर्ण मनोरंजन करने वाली प्रतिभा माना। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की विजेता के रूप में स्वस्ति को ट्रॉफी के अलावा 5 लाख रुपये का चैक भी दिया गया।
स्वस्ति ने एक बयान में कहा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में प्रदर्शन करना और दूसरे संस्करण मे विजेता के रूप में उभरना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मंच पर अपने प्रत्येक प्रदर्शन में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया।
सोर्स: ज़ी मीडिया 

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget