रेप के आरोपी विधायक राजबल्लभ ने लालू प्रसाद से की मुलाकात

rajballabh MLA accused of raping meets Lalu prasad

rajballabh MLA accused of raping meets Lalu prasad

पटना.नाबालिग से रेप के आरोपी और राजद के निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को पिछले 30 सितंबर को हाईकोर्ट ने जमानत दे दिया था। जेल से निकलने के बाद राजबल्लभ गुरुवार को राजद प्रमुख लालू यादव से मिलने पहुंचे। राजबल्लभ लालू के घर में करीब दो घंटे रुके।राजबल्लभ ने कहा- आया था लालू को बधाई देने...
- लालू से मिलने के बाद राजबल्लभ ने कहा कि वह अपने नेता को दुर्गा पूजा की बधाई देने आए थे। 
- उन्होंने कहा कि मुझे सरकार से कोई शिकायत नहीं है। मैंने कभी भी लालू से मदद नहीं मांगी। मुझ पर कोई गंभीर आरोप नहीं लगे हैं।
- गौरतलब है कि राजबल्लभ जमानत मिलने के बाद रविवार को जेल से निकले थे। 
- विधायक के जेल से बाहर आते ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए थे। 
- विपक्ष के दबाव में बिहार सरकार ने राजबल्लभ की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
सुरक्षाकर्मियों से कहा- आपकी सुरक्षा की जरूरत नहीं
- जेल से निकले के बाद राजबल्लभ ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा था कि अब मैं आपकी हिरासत में नहीं हूं। 
- अपनी सुरक्षा मैं स्वयं कर सकता हूं। आपकी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। 
- विधायक ने कहा कि न्यायालय में उन्हें पूरी आस्था है। 
- उनके जमानत के खिलाफ सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया है। 
- सरकार कहीं भी जा सकती है। बहुत जल्द सच्चाई लोगों के सामने जाएगी।
नीतीश के राज में कोई नहीं बचेगा
- राजबल्लभ के लालू से मिलने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है। कौन दोषी है यह तय करना जज का काम हैं।
- जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कानून का हाथ लंबा होता है। नीतीश कुमार के शासन में कोई नहीं बच सकता।

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget