मुंबई. बॉलीवुड की तरह ही साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़े स्टार्स भी लग्जरी कारों का शौक रखते हैं। अब 'बाहुबली' के नाम से पॉपुलर प्रभास को ही ले लीजिए, उन्हें रोल्स रॉयस फैंटम की सवारी करते अक्सर देखा जा सकता है। इस कार की कीमत 7 से 8 करोड़ रुपए है। नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ और साउथ इंडियन स्टार्स की लग्जरी कारों पर। 'बाहुबली' ने प्रभास को हिंदी ऑडियंस के बीच किया पॉपुलर...- प्रभास तेलुगु फिल्मों के जाने-माने स्टार हैं।
-‘बाहुबली’ ने उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच भी पॉपुलर कर दिया है।
- वो मशहूर एक्टर उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू के भतीजे हैं।
- साल 2002 में फिल्म ईश्वर से करियर शुरू करने वाले प्रभास ने छत्रपति(2005), बिल्ला(2009), एक निरंजन (2009), डार्लिंग (2010), रिबेल (2012) और मिर्ची (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है।
-प्रभास बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में कैमियो रोल कर चुके हैं।
Post a Comment