उर्मिला ने 9 साल छोटे कश्मीरी मॉडल से की शादी, सेलेब्स ने दी बधाई

Urnmil martorkar marriage, Bollywood marriage. Bollywood gossips

मुंबई. उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार शाम 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। रस्में सादगी से हुईं। फंक्शन काफी प्राइवेट था। मोहसिन कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं। बता दें कि 29 फरवरी को प्रिटी के लॉस एंजिलिस में अमेरिकन ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी कर लेने की खबरें आई थीं। प्रिटी के ब्वॉयफ्रेंड जीन भी उनसे 10 साल छोटे हैं। रामगोपाल वर्मा ने कहा- सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं उर्मिला...
urmila marriage

स्टार्स ने दी ट्विटर पर दी बधाई
-राम गोपाल वर्मा (RGV): मेरी साथ काम करने वाली सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की शादी की खबर सुन बेहद खुश हूं। तहे दिल से दुआ करता हूं कि इनका जीवन 'रंगीला' बना रहे।
-ऋषि कपूर: उर्मिला जो फिल्मों में मेरी बेटी, बहन, लवर का किरदार निभा चुकी हैं। उन्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने 'मासूम' में बेटी, 'बड़े घर की बेटी' में बहन और 'श्रीमान आशिकी' में प्रेमिका का किरदार निभाया। यह एक तरह का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। LOL...
-दीया मिर्जा: शादी मुबारक आपा। 
-अनुपम खेर: उर्मिला मातोंडकर आपको शादी की बधाइयां..।
-सोफी चौधरी: सबसे खूबसूरत दुल्हन... उर्मी और मोहसिन को बधाई!! दोनों के लिए बेहद खुश हूं।
-मनीष मल्होत्रा: सबसे खूबसूरत दुल्हन #UrmilaMatondkar को बधाइयां।
उर्मिला ने क्यों किसी को नहीं दिया न्योता...
- 42 साल की उर्मिला ने वेडिंग सेरेमनी को काफी सीक्रेट रखा।
- बताया जा रहा है कि सेरेमनी में बॉलीवुड से जुड़े एक ही शख्स सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए।
- मनीष उर्मिला और मोहसिन के कॉमन फ्रेंड हैं।
- इस सेरेमनी से मीडिया को दूर रखा गया था।
- शादी के बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर उर्मिला के फ्रेंड्स के जरिए सामने आई।
- उर्मिला ने कहा- "हमने वेडिंग सेरेमनी सिर्फ परिवार और दोस्तों के बीच ही रखी। चूंकि, हमारा परिवार चाहता था कि हम इसे लो प्रोफाइल इवेंट रखें, इसलिए हमने ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया।"
- वेडिंग में उर्मिला ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया रेड एंड गोल्ड बनारसी लहंगा पहना था। उस पर पिंक दुपट्टा लिया था।
कौन हैं मोहसिन ?
मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर के बिजनेसमैन और मॉडल हैं। उनका गारमेंट्स का बिजनेस है।
- उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में रोल किया था।
- उनकी एक मूवी 'अ मैन्स वर्ल्ड' अभी रिलीज होनी है।
- 33 साल के मोहसिन 2007 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट के सेकंड रनर अप रहे हैं। 
- वे मनीष मल्होत्रा के शो में माॅडलिंग कर चुके हैं।
उर्मिला ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था करियर
- उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1980 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
- फिल्म ‘मासूम’ (1983) से उन्हें पहचान मिली। इसमें उनके साथ जुगल हंसराज भी थे।
- 1991 में 'नरसिम्हा' फिल्म से उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री की।
रंगीला ने बदला करियर
- रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से उर्मिला को नई पहचान मिली। बाद में वे ‘रंगीला गर्ल’ कही जाने लगीं।
- इसके बाद वे रामगोपाल की फेवरेट एक्ट्रेस बन गईं।
- उर्मिला की फिल्मों में ‘चमत्कार’ (1992), ’रंगीला’ (1995), ’जुदाई’ (1997), ’सत्या’ (1998), ’मस्त’ (1999), खूबसूरत (1999), ’प्यार तूने क्या किया’ (2001) और ’भूत’ (2003) शामिल हैं।
- उर्मिला 2014 में मराठी मूवी ‘आजोबा’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की।
29 फरवरी को प्रिटी ने लॉस एंजिलिस में की थी शादी
- प्रिटी की क्लोज फ्रेंड सुजैन खान और सुरीली गोयल इन दिनों लॉस एंजिलिस में वेकेशन मना रही हैं।
- दोनों ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर किए हैं।
- इसी के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि प्रिटी और जीन गुडइनफ ने फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में शादी कर ली है।
- खबरों की मानें तो अप्रैल में प्रिटी बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज करेंगी।
अमेरिका ट्रिप के दौरान मिले थे दोनों
- सूत्रों के मुताबिक, प्रिटी करीब एक साल से अमेरिका के जीन गुडइनफ डेट कर रही हैं। 
- प्रिटी और जीन की मुलाकात कुछ सालों पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी। 
- जीन हमेशा प्रिटी को सपोर्ट करते हैं। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रिटी के साथ थे। बाद में दोनों अमेरिका रवाना हो गए।
- प्रिटी जिंटा का नाम बिजनेसमैन नेस वाडिया से जुड़ चुका है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।
- हालांकि, 2014 में एक आईपीएल मैच के दौरान उनके बीच विवाद हुआ और वे अलग हो गए।

Source: Dainik Bhaskar

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget