'अंगूरी भाभी' के नखरों से परेशान चैनल- प्रोडक्शन हाउस, होंगी शो से OUT!

TV News, Bollywood News, Bhabhiji ghar pe hai, Angoori Bhabhi

मुंबई. अंगूरी भाभी के नाम से पॉपुलर हो चुकीं शिल्पा शिंदे इन दिनों अपने नखरों को लेकर चर्चा में हैं। सूत्रों की मानें तो जल्दी ही उन्हें 'भाबीजी घर पर हैं' से बाहर किया जा सकता है। कहा यहां तक जा रहा है कि चैनल ने इसके लिए नए चेहरे की तलाश भी शुरू कर दी है। प्रोडक्शन टीम के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रहीं शिल्पा...

Bhabhiji ghar pe hai, Anguri Bhabhi
- एक सूत्र ने खुलासा किया है कि आजकल शिल्पा सेट पर काफी नखरे दिखाती हैं।
- वे प्रोडक्शन टीम के लोगों के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं।
- कॉस्टयूम, हेयर आदि के लिए उनकी खास डिमांड हो रही है, जो टीम पूरी नहीं कर पा रही है।
- इसके अलावा, वे फीस बढ़ाने की मांग भी कर रही हैं।
- मेकर्स किसी एक एक्टर के लिए बायस्ड नहीं हो सकते, क्योंकि शो चारों कैरेक्टर (शिल्पा के अलावा, सौम्या टंडन, रोहिताश्व गौड़ और आसिफ शेख) की वजह से चल रहा है।
- अपनी-अपनी जगह पर सभी खास हैं।

शिल्पा बोलीं-चैनल कर रहा है परेशान...
- एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि उन्हें चैनल और प्रोडक्शन हाउस द्वारा परेशान किया जा रहा है।
- शिल्पा कहती हैं, "मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
- उन्होंने मुझे धमकी दी है कि यदि मैंने किसी और चैनल पर काम किया तो वे मेरे करियर को तबाह कर देंगे।
- मैं मुसीबत के समय उनके साथ रही। सोचा था कि जब मुझे जरूरत होगी तो वे मेरा साथ देंगे।
- मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई है।
- जहां तक फीस बढ़ाने की मांग की बात है तो यह मेरा अधिकार है। शो को एक साल हो गया है। इसलिए फीस रिवाइज्ड होनी चाहिए।"
- बता दें कि 'भाबीजी घर पर हैं' की शुरुआत पिछले साल 2 मार्च को हुई थी। इसी शो के चलते शिल्पा को पॉपुलैरिटी मिली है।

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget