कन्हैया पर बीजेपी का हमला, शाह बोले- देशद्रोहियों का सपोर्ट कर रही है कांग्रेस

BJP Leader Amit Sah targeted Kanhaiya and said congress is supporting anti national elements.

Amit Sah Rallyनई दिल्ली. जेएनयू में देश विरोधी नारों से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली में एक ऑर्गनाइजेशन कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख का इनाम देने के पोस्टर लगाए तो एक बीजेपी नेता ने कन्हैया की जीभ काटने वाले को पांच लाख का इनाम देने का एलान किया। वहीं, अमित शाह ने कहा कि देश विरोधी लोगों का सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने भी बोला हमला, जीभ काटने पर इनाम देने का एलान करने वाले को बीजेपी ने निकाला.

- इस मामले में गोरखपुर से बीजेपी सांसद आदित्यनाथ ने भी कन्हैया पर विवादित बयान दिया। 
- जेएनयू में जवाहर या जिन्ना पैदा होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "जेएनयू तो क्या देश के किसी भी यूनिवर्सिटी में किसी भी जिन्ना को पैदा नहीं होने दिया जाएगा। जिन्ना को पैदा होने से पहले ही दफन कर देंगे।"
- बदायूं जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा चीफ कुलदीप वार्षणे ने उस शख्स को पांच लाख रुपए का 'इनाम' देने का एलान किया जो कन्हैया कुमार की जीभ काटकर लाएगा। 
- हालांकि, बयान देने के कुछ ही घंटे बाद बीजेपी ने उनके बयान से किनारा करते हुए उन्हें पार्टी ने निकाल दिया।
मथुरा में क्या बोले अमित शाह?
- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह शनिवार को मथुरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (‌BJYM) के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे।
- शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "देश विरोधी लोगों का सपोर्ट करने वालों को शर्म आनी चाहिए।" 
- उन्होंने कहा, "देश विरोधी नारों को अभिव्यक्ति की आजादी से नहीं जोड़ा जा सकता। ऐसे देश विरोधी लोगों को देशभक्त बताया जा रहा है।"
- शाह बोले, "अगर ये फ्रीडम ऑफ स्पीच है तो राजद्रोह क्या है।"
कन्हैया की स्पीच से किसे आया गुस्सा?

- पूर्वांचल सेना के प्रेसिडेंट आदर्श शर्मा के मुताबिक दिल्ली में कन्हैया को गोली मारने पर इनाम देने की घोषणा वाले 1500 पोस्टर लगाए गए हैं।
- उसके मुताबिक उनका भी पैतृक घर बेगूसराय में कन्हैया के घर से 10 किमी दूर है। 
- पोस्टर में हिंदी में लिखा है, 'जो जेएनयूएसयू प्रेसिडेंट और देशद्रोही कन्हैया को गोली मारेगा, उसे पूर्वांचल सेना की ओर से 11 लाख का इनाम दिया जाएगा।'
- पोस्टर पर आदर्श शर्मा, सन ऑफ पूर्वांचल और उनका मोबाइल नंबर भी लिखा है।
- इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शर्मा, कन्हैया की स्पीच से दुखी बताया जा रहा है।
- शर्मा के मुताबिक, 'पहले मैं कन्हैया का सपोर्ट कर रहा था। मुझे लगा था कि पुलिस उसे जबरन फंसा रही है। लेकिन जब मैंने उसकी स्पीच सुनी तो शॉक्ड रह गया।' 
- 'वो देश के टुकड़े करना चाहता है। इसे किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।' 

जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन ने क्या कहा?

- 'हमने पुलिस को इस बारे में पहले ही बता दिया है।'
- 'अगर कन्हैया कैंपस के बाहर जाता है तो उसे पर्याप्त सिक्युरिटी दी जाए। ताकि कोई घटना न घटे।'
आदित्यनाथ ने किसे कहा भटकी हुई आत्माएं?
- आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा, "फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब ये नहीं है कि कोई भी शख्स देश की सॉवेरीनटी (संप्रभुता) के बारे में उलजलूल बयान दे।"
- "खासकर देश के सबसे बड़े इंस्टीट्यूट पर हमला करने वालों की तारीफ बर्दाश्त नहीं कर सकते।"
- "अभी कन्हैया को अंतरिम जमानत मिली है। कानून और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। सरकार देशद्रोहियों से सख्ती से निपटेगी।"
- इस मामले में उन्होंने चुटकी लेते हुये कहा, "ये लोग भटकी हुई आत्माएं हैं। ऐसे लोगों की बातों को तूल नहीं दिया जाना चाहिए।"

Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget