पप्पू यादव ने कहा- लालू जैसे नेताओं को जहर दे दो या फांसी पर लटका दो

Bihar MP Pappu yadav, target his own brother in Law Laloo Prasad Yadav today to hang him till death or give him poison.

पटना. बिहार से सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बारे में विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘बिहार को लूटने वाले लालू जैसे नेताओं को जहर देकर या फांसी पर लटकाकर मार देना चाहिए।’ बता दें कि पप्पू पहले आरजेडी में रहे हैं। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने लालू का साथ छोड़ दिया था। सांसद ने और क्या कहा.

- पटना में शनिवार को मीडिया से बातचीत में पप्पू ने कहा कि लालू को किसी आंदोलन से मतलब नहीं है। वे सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।
- पप्पू ने सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जेएनयू स्टूडेंट कन्हैया कुमार को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।
- उन्होंने कहा कि अगर लालू को वाकई कन्हैया की चिंता है तो सबसे पहले उसे सुरक्षा मुहैया कराएं।
- पप्पू ने कहा कि कन्हैया के बाहर आते ही सब उससे मिलने में लगे हैं, लेकिन कन्हैया जब जेल में था तब कोई उसके परिवार से मिलने तक नहीं गया।
लालू थर्मामीटर लगाकर राजनीति करते हैं: पप्पू
- लालू पर तंज कसते हुए पप्पू ने कहा, ''लालू को अब कन्हैया होनहार स्टूडेंट दिखने लगा है।''
- ''कल जब कन्हैया जेल में था तो लालू और उनकी पार्टी को कन्हैया की चिंता नहीं थी।''
- ''वे लोग उसका हालचाल लेना भी उचित नहीं समझते थे। आज इन लोगों को कन्हैया में देश का भविष्य दिखने लगा है।''
- ''लालू थर्मामीटर लगाकर राजनीति करते हैं।''

Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget