IND v/s BAN : एशिया कप का फाइनल आज, धोनी की टीम जीती तो बनेगा रिकॉर्ड

Asia Cup final match is today. Two finalist India and Bangladesh with contest to get final victory and cup as well. For India, now it is a game of prestige. Best of Luck India

स्पोटर्स डेस्क. टीम इंडिया के पास छठी बार एशिया कप चैम्पियन बनने का मौका है। मीरपुर में रविवार शाम 7 बजे से फाइनल में उसका बांग्लादेश से मुकाबला होगा। इससे पहले, भारत का एशिया कप फाइनल में हमेशा श्रीलंका से ही मुकाबला हुआ है। जीत मिली तो कौन-सा रिकॉर्ड होगा टीम इंडिया के नाम. 


asia cup, India vs bangladesh match final- भारत और श्रीलंका 5-5 बार एशिया कप चैम्पियन बन चुके हैं और ज्वाइंट विनर भी रहे हैं।
- भारत यदि रविवार को बांग्लादेश को हरा देता है तो सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा।
- भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995 और 2010 में यह कप जीता था।
- टीम इंडिया 1997, 2004 और 2008 में रनरअप रही है।
ये है बांग्लादेश का टारगेट
- बांग्लादेश एशिया कप में पहली बार चैम्पियन बनना चाहेगा। ये दूसरा मौका है, जब वह फाइनल में पहुंची है।
- 2012 में वह फाइनल में पहुंची थी, लेकिन घरेलू मैदान पर उसे पाकिस्तान से सिर्फ दो रन से हार का सामना करना पड़ा था।
इस एशिया कप में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर
India vs Bangladesh
1st मैच :बांग्लादेश को 45 रन से हराया।
2nd मैच :पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।
3rd मैच : श्रीलंका को 5 विकेट से हराया।
4th मैच : यूएई को 9 विकेट से हराया।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर
1st मैच : भारत के खिलाफ 45 रन से हारा।
2nd मैच : यूएई के खिलाफ 51 रन से जीता।
3rd मैच : श्रीलंका के खिलाफ 23 रन से जीता।
4th मैच :पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीता।
ये हैं टीम इंडिया के KEY प्लेयर्स
- धोनी के पसंदीदा आलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे कामयाब रहे हैं। उनके नाम 7 विकेट हैं।
- जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए हैं। अश्विन ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए हैं।
- दो बार मैन आफ द मैच रहे विराट अब तक 112 रन बनाकर दूसरे बेस्ट स्कोरर हैं।
- ओपनर रोहित शर्मा 137 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर हैं। वहीं स्टार आलराउंडर युवराज भी फॉर्म में हैं।

Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget