स्पोटर्स डेस्क. टीम इंडिया के पास छठी बार एशिया कप चैम्पियन बनने का मौका है। मीरपुर में रविवार शाम 7 बजे से फाइनल में उसका बांग्लादेश से मुकाबला होगा। इससे पहले, भारत का एशिया कप फाइनल में हमेशा श्रीलंका से ही मुकाबला हुआ है। जीत मिली तो कौन-सा रिकॉर्ड होगा टीम इंडिया के नाम.
- भारत और श्रीलंका 5-5 बार एशिया कप चैम्पियन बन चुके हैं और ज्वाइंट विनर भी रहे हैं।
- भारत यदि रविवार को बांग्लादेश को हरा देता है तो सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा।
- भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995 और 2010 में यह कप जीता था।
- टीम इंडिया 1997, 2004 और 2008 में रनरअप रही है।
ये है बांग्लादेश का टारगेट
- बांग्लादेश एशिया कप में पहली बार चैम्पियन बनना चाहेगा। ये दूसरा मौका है, जब वह फाइनल में पहुंची है।
- 2012 में वह फाइनल में पहुंची थी, लेकिन घरेलू मैदान पर उसे पाकिस्तान से सिर्फ दो रन से हार का सामना करना पड़ा था।
1st मैच :बांग्लादेश को 45 रन से हराया।
2nd मैच :पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।
3rd मैच : श्रीलंका को 5 विकेट से हराया।
4th मैच : यूएई को 9 विकेट से हराया।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर
1st मैच : भारत के खिलाफ 45 रन से हारा।
2nd मैच : यूएई के खिलाफ 51 रन से जीता।
3rd मैच : श्रीलंका के खिलाफ 23 रन से जीता।
4th मैच :पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीता।
ये हैं टीम इंडिया के KEY प्लेयर्स
- धोनी के पसंदीदा आलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे कामयाब रहे हैं। उनके नाम 7 विकेट हैं।
- जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए हैं। अश्विन ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए हैं।
- दो बार मैन आफ द मैच रहे विराट अब तक 112 रन बनाकर दूसरे बेस्ट स्कोरर हैं।
- ओपनर रोहित शर्मा 137 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर हैं। वहीं स्टार आलराउंडर युवराज भी फॉर्म में हैं।
Source: Dainik Bhaskar

Post a Comment