नई दिल्ली. एचआरडी मनिस्टर स्मृति ईरानी की कार का एक्सीडेंट शनिवार रात युमना एक्सप्रेस वे पर हो गया है। हादसे में ईरानी सेफ हैं, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें चोट लगने की बात हुई है। होंडासिटी और बाइक के बीच टक्कर होने की वजह से पीछे आ रही कई कारें आपस में भिड़ गईं।
कहां जा रही थीं स्मृति ईरानी?
- स्मृति वृंदावन में हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होकर वापस दिल्ली लौट रही थीं।
- हादसा, रात 10.30 बजे के करीब यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के नजदीक वृंदावन में हुआ है।
- हादसा, रात 10.30 बजे के करीब यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के नजदीक वृंदावन में हुआ है।
- स्मृति ईरानी के साथ बीजेपी के कई सीनियर लीडर भी साथ थे। स्मृति ईरानी हादसे की रात ही दिल्ली पहुंच चुकी थीं।
कैसे हुआ हादसा ?
- आईविटनेस के अनुसार आगरा से नोएडा जा रहे रमेश कुमार की बाइक को पीछे से होंडा सिटी कार (DL 3C BA 5315) ने टक्कर मार दी।
- होंडा सिटी कार के पीछे स्मृति ईरानी के काफिले की गाड़ियां चल रही थी, जो अचानक हादसे के बाद एक-दूसरे से टकरा गईं।
- बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर कई गाडियां एक-दूसरे से टकरा गईं। घटना में एक बाइकर की मौत हो गई।
- बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर कई गाडियां एक-दूसरे से टकरा गईं। घटना में एक बाइकर की मौत हो गई।
- बताया जा रहा है कि मरने वाला रमेश कुमार आगरा के कालिंदी विहार का रहने वाला है। हादसे में उसकी बेटी और बेटा भी घायल हुए हैं।
- स्मृति ईरानी के ड्राइवर और कॉन्सटेबल के जख्मी होने की खबरें हैं, उन्हें हल्की चोट आई है।
- स्मृति ईरानी के ड्राइवर और कॉन्सटेबल के जख्मी होने की खबरें हैं, उन्हें हल्की चोट आई है।
- एसपी ग्रामीण अरुण कुमार सिंह ने भी बताया कि एक्सप्रेस-वे पर होंडा सिटी और बाइक सवार की टक्कर हुई थी।
- इसी दौरान स्मृति ईरानी की कार और कई गाड़ियां आपस में टकरा गए। मिनिस्टर पूरी तरह सेफ हैं।
स्मृति ने कहा मैं सेफ हूं
हादसे के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मुझे किसी तरह की चोट नहीं आई है, यमुना एक्सप्रेस-वे पर मेरी कार और पुलिस की गाड़ी क्रैश हो गई। दो लोगों जख्मी हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। उनकी सुरक्षा की कामना करती हूं।"
कैलाश ने भी किया ट्वीट
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, "यमुना एक्सप्रेस-वे पर एचआरडी मिनिस्टर के कार एक्सीडेंट की खबर मिली, माता रानी से प्रार्थना है एक्सीडेंट में सभी सेफ हों।
Source: Dainik Bhaskar

Post a Comment