पटना बनी प्रो कबड्डी लीग की नई चैंपियन, यू मुंबा को हराया, मिले 1 करोड़

Patna Pirated won pro Kabaddi League 2016. Patna Pirates defeated You Mumbra by 31-28 and got prize money of 1 crore.

patna pirates won pro kabaddi 2016नई दिल्ली/पटना. पटना पायरेट्स प्रो कबड्‌डी लीग का नया चैंपियन बन गया है। लीग के तीसरे सीजन के फाइनल में पटना ने यू मुंबा को 31-28 से हराया। इस जीत से पटना ने एक करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती। जबकि यू मुंबा को 50 लाख रुपए मिले। पुणेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स को 31-27 से शिकस्त देकर तीसरा स्थान हासिल किया।

ये रहे टूर्नामेंट के स्टार प्लेयर:

राइजिंग स्टार : प्रदीप नरवाल (पटना पायरेट्स) 
रेडर ऑफ द टूर्नामेंट : रिशंक देवाडिगा (यू मुंबा) 106 अंक 
डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट : संदीप नरवाल (पटना पायरेट्स) 55 अंक 
मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर :रोहित कुमार (पायरेट्स) 102 रेड अंक
पुणे को 30 और बंगाल को 20 लाख रुपए इनाम के रूप में मिले। इस तरह, पटना ने प्रो कबड्‌डी के इतिहास में मुंबई के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा। पटना ने मुंबई से सात मैचों में पांच जीते हैं और दो टाई खेले हैं।

17 हजार दर्शक थे मौजूद
नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में प्रो कबड्‌डी लीग का फाइनल देखने के लिए 17 हजार दर्शक मौजूद थे। पटना ने मैच के सातवें मिनट तक ही मुंबा को आॅलआउट कर 10-2 की बढ़त बना ली। पहले हाफ तक पटना की टीम 19-11 से आगे थी। पटना ने दूसरे हाफ की शुरुआत तीन खिलाड़ियों के साथ की, लेकिन अपनी बढ़त को 23-14 पहुंचा दिया। इसी समय मुंबई के राकेश कुमार ने जबरदस्त रेड से दो अंक हासिल किए और स्कोर 16-23 कर दिया। मुंबई ने पटना को ऑलआउट करते हुए स्कोर 20-23 पहुंचा दिया। धीरे-धीरे मुंबई ने अंतर घटाना कम किया।
लेकिन आखिरी क्षणों में पटना के खिलाड़ियों ने गजब का धैर्य दिखाते हुए एक के बाद एक तीन अंक लिए और 31-28 से खिताब जीत लिया। पटना की तरफ से रोहित ने रेड से आठ अंक, संदीप नरवाल ने सात अंक और विनोद कुमार ने तीन अंक हासिल किए। जबकि मुंबा की तरफ से कप्तान अनूप कुमार ने आठ अंक और मोहित छिल्लर ने छह अंक बनाए।
पुणेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स को हराया :इससे पहले, तीसरे स्थान के मुकाबले में पुणेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स को 31-27 से हराया। पुणे की टीम आधे समय तक 15-8 से आगे थी। पुणे की ओर से दीपक निवास हुड्‌डा ने रेड से आठ अंक सहित कुल नौ अंक बटोरे। कप्तान मंजीत छिल्लर ने डिफेंस से पांच अंक सहित छह अंक जुटाए। अजय ठाकुर ने चार अंक बनाए। बंगाल वारियर्स की तरफ से जांग कुन ली ने रेड से आठ अंक सहित नौ अंक जुटाए। महेंद्र राजपूत ने पांच, बाजीराव हाेदागे ने चार और कप्तान नीलेश शिंदे ने तीन अंक जुटाए।
हम पटना आएंगे जश्न मनाने : मनप्रीत
मैच के बाद पटना पायरेट्स के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि मैच काफी टक्कर का था। हम मैच में जीत के इरादे से ही खेल रहे थे। यहां के दर्शकों से भी हमको काफी सपोर्ट मिला। हम बुधवार को पटना जाएंगे। वहां अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाएंगे। वहां प्रशंसकों के साथ रोड शो करेंगे।

Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget