रिटायर्ड डीएम के घर कॉल गर्ल्स और शराब के साथ अमीरजादे कर रहे थे ऐश

Sex racket in retired DM flat in Patna

पटना.रिटायर्ड डीएम के फ्लैट में पुलिस ने छापा मारकर शराब और कॉल गर्ल्स के साथ कुछ युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से शराब की 10 बोतलें, 20 पैकेट कंडोम, एक जायलो, एक बाइक के अलावा भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। पुलिस की भनक लगते ही सेक्स रैकेट का संचालक राजेश कुमार फरार हो गया।

रिटायर्ड डीएम से 20 हज़ार रूपये महीने में लिया था फ़्लैट
राकेश कुमार अगमकुआं थाना की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के सन्नी मंदिर रोड में रिटायर डीएम आरएसबी सिंह के फ्लैट में सेक्स रैकेट चला रहा था। उसने डीएम से तीन कमरे के फ्लैट को 20 हजार रुपए प्रतिमाह के किराए पर लिया था।

बड़े घर के हैं गिरफ्तार होने वाले ग्राहक
गिरफ्तार होनेवाले ग्राहकों में बाजार समिति निवासी मनीष कुमार, शाहपुर-पटना का ब्रजेश कुमार, छोटी खगौल का संजय कुमार, भुसौला, फुलवारीशरीफ का मंगल कुमार, धीराचक, अनीसाबाद का संजीव कुमार शामिल है। जब्त जायलो संजय की है जबकि बाइक ब्रजेश की। गिरफ्त में आए सभी ग्राहक बड़े घर के बताए जाते हैं।

महिला बैंककर्मी को गोली मारने वाले का सुराग लगाने के दौरान पुलिस को चला पता
दरअसल मंगलवार की रात गौरीचक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बैंककर्मी पूनम को भूतनाथ रोड में गोली लगी थी। पुलिस गोली मारने वाले का सुराग लगाने गई थी। महिला बैंक कर्मी और रिटायर डीएम का फ्लैट सटा हुआ है। पुलिस ने उस फ्लैट में कुछ संदिग्ध पुरुष और युवतियों को आते-जाते देखा। तब पुलिस को शक हो गया कि यहां कोई अवैध धंधा चल रहा है। फिर अगमकुआं थानेदार केएन सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ वहां छापेमारी की।
कोलकाता की लड़कियां आती हैं यहां
मुक्त कराई गई युवतियों में दो हावड़ा की रहने वाली हैं, जबकि एक कदमकुआं में और एक दीघा में रहती है। हावड़ा की युवती संचालक राजेश के चितकोहरा स्थित मकान में किराएदार है। पूछताछ में इन पीड़ितों ने बताया कि राजेश ग्राहकों से 1500 रुपए लेता था और केवल सात सौ रुपए ही दिया करता था। वैसे अलग-अलग लड़कियों का रेट भी अलग है।
कई लड़कियां हैं संचालक के संपर्क में
राजेश के संपर्क में पटना से लेकर कोलकाता की कई लड़कियां हैं। यही नहीं उसके पास कई लड़कियों के फोटो भी हैं। कोलकाता से आई लड़कियों को किराए का मकान दिलाने का काम राजेश करता था। पुलिस के अनुसार, संचालक के संपर्क में तीन दर्जन से अधिक बालिग और नाबालिग लड़कियां हैं, जिनसे वह देह व्यापार करता है।
शराब के साथ शबाब का था पूरा इंतजाम
दिन के दस बजे के बाद से ही इस फ्लैट में ग्राहकों और युवतियों का आना-जाना शुरू हो जाता था। शाम में कुछ ज्यादा ही हलचल रहती थी। कार बाइक के अलावा अन्य वाहनों से ग्राहक आते थे। वहां शराब के साथ शबाब का पूरा इंतजाम था। शराब की कीमत पर भी रेट तय होती थी। तीनों कमरों में यह धंधा चलता था।
रिटायर्ड डीएम पर भी होगा केस
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि फ्लैट मुंगेर से रिटायर्ड डीएम आरएसबी सिंह का है। पुलिस उनपर भी प्राथमिकी दर्ज करने के साथ फ्लैट को जब्त करेगी। संचालक राजेश का सुराग लगाया जा रहा है। मुक्त कराई गई युवतियों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए पुलिस प्रयास करेगी। जब्त कार बाइक के बारे में पुलिस डीटीओ से पता लगा रही है।

- Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget