कैदी दे रहे थे EXAM, पेपर खत्म होने के बाद पुलिस ले गई मार्केट, कराई शॉपिंग

Prisoners in Muzaffarpur, Bihar has participated in Intermediate exam with handcuff and went for shopping after exam.

मुजफ्फरपुर/पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर के बीबी कॉलेजिएट एग्जाम सेंटर पर दोनों कैदी इंटर की परीक्षा दे रहे हैं। गुरुवार को दो कैदी मुन्ना कुमार सिंह और मुरारी ठाकुर ने हथकड़ी में ही परीक्षा दी। परीक्षा खत्म होते ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने इन कैदियों को मोतीझील की दुकान में देर तक शॉपिंग कराई। किस आरोप में बंद हैं ये दोनों कैदी...

- ये दोनों कैदी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, 29 फरवरी को दोनों की परीक्षा देते हुए फोटोज सामने आई थी, इनके हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी।

- सीतामढ़ी का रहने वाला मुरारी मर्डर केस में तो बक्सर का मुन्ना मादक पदार्थ की तस्करी में मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में बंद हैं।

- एग्जाम सेंटर की सिक्युरिटी के लिए एक्सट्रा पांच सुरक्षाकर्मी इन दोनों के आस-पास तैनात किए गए थे।
वकील ने बताया था गलत
परीक्षा के दौरान कैदियों के हाथ में हथकड़ी लगाने की घटना को गलत बताया था। मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने कहा था कि नियम के मुताबिक किसी भी कैदी को हथकड़ी लगा कर परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget