जयंत सिन्हा ने दिया भरोसा, कहा- विशेष पैकेज का बिहार को एक-एक पैसा मिलेगा

jayant sinha annouced to release all the fund for Bihar which is announced by PM Narendra Modi

नई दिल्ली/पटना. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भरोसा दिया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित विशेष पैकेज का एक-एक पैसा बिहार को मिलेगा। इस मुद्दे पर राजनीति की कोई गुंजाइश नहीं है। विशेष बातचीत में दी जानकारी...
केंद्र के बजट में भी इसकी चर्चा है कि बिहार के लिए ही नहीं, दूसरे राज्यों के विकास के लिए किया गया हरेक वादा पूरा होगा। सिन्हा गुरुवार को यहां “दैनिक भास्कर” से खास बातचीत कर रहे थे। कहा कि 2016-17 के बजट में बिहार पैकेज की तलाश ठीक नहीं है। पैकेज पांच साल के लिए है और किसी एक वित्तीय वर्ष में पूरी राशि नहीं दी जा सकती है। बजट में भी बिहार के लिए ठीक-ठाक प्रावधान है। पैकेज में रेल मद में 8870 करोड़ है। जबकि रेलवे में बड़े पैमाने पर होने वाले निवेश में राज्य को इससे अधिक धन मिलेगा। कृषि, एनएच, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अधिक राशि दी जाएगी।

जरूरी नहीं कि विशेष पैकेज की पूरी राशि बजट से ही मिल जाए

मंत्री ने कहा-किसी राज्य के लिए घोषित विशेष पैकेज का यह मतलब नहीं है कि केंद्र सरकार अपने बजटीय प्रावधान के तहत ही पूरी राशि दे दे। केंद्र अपने खजाने के अलावा बाजार, विश्व बैंक एवं अन्य वित्तीय संगठनों से भी निवेश के लिए धन जुटाता है। इस तरह से हासिल राशि में भी बिहार की हिस्सेदारी होगी। बजट का निर्धारण देश को ध्यान में रखकर किया जाता है। राज्य को उसकी जरूरत व पुराने कमिटमेंट पर आवंटन मिलता है।

पैकेज में राज्य के लिए कितना धन

- सड़क-54713 
- पेट्रोलियम-21476 
- बिजली-16130 
- ग्रामीण सड़क-13120 
- एयरपोर्ट-2700 
- रेलवे-8870 
- किसान कल्याण-3094 
- कौशल विकास- 3094 
- शिक्षा-1000
- स्वास्थ्य-600 
- पर्यटन-600
- डिजिटल बिहार-440
(सभी राशि करोड़ रुपए में)

इसके अलावा 40हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। इसमें 2013 का आठ हजार करोड़ का बकाया भी शामिल है।

Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget