एशिया का बादशाह बना भारत, फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

India won Asia Cup 2016 final match by 8 wickets. Shikhar Dhawan and Virat Kohli played sensibly and kept up with the tempo before the skipper finished it off with style.

shikhar dhawan fifty in asia cup 2016
मीरपुर. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर एशिया कप पर रिकॉर्ड छठी बार कब्जा जमा लिया। बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने टारगेट को 7 बॉल शेष रहते जीत लिया। धवन ने टी20 करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई और 60 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा (1) के रूप में लगा। 

कैसी रही बांग्लादेश की इनिंग
- बांग्लादेश ने बारिश से बाधित मैच में निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए।
- अंतिम पांच ओवर में 52 रन बने। सब्बीर रहमान 32 रन और महमुदुल्लाह 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
- उसे पहला झटका सौम्या सरकार (14) के रूप में लगा। उन्हें नेहरा ने पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।
- टीम का स्कोर 30 रन ही हुआ था कि तमिम इकबाल (13) जसप्रीत बुमराह की बॉल पर LBW आउट हुए।
- 64 के स्कोर पर शाकिब अल हसन (21) को अश्विन ने बुमराह के हाथों कैच आउट कराया।
- इसके बाद विराट कोहली के एक शानदार थ्रो पर मुस्फिकुर रहीम (4) रन आउट हो गए। वे क्रीज में तो पहुंच गए थे, लेकिन उनका बैट हवा में ही था।
- ठीक अगली ही बॉल पर मुशरफे मुर्तजा बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें जडेजा ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
- टीम इंडिया की तरफ से अश्विन, बुमराह, नेहरा और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।

बांग्लादेश का स्कोरबोर्ड
बैट्समैनरनबॉल46
तमिम इकबालlbw बो. बुमराह131720
सौम्या सरकारकै. पांड्या बो. नेहरा14930
सब्बीर रहमानnot out322920
शाकिब अल हसनकै. बुमराह बो. अश्विन211630
मुश्फिकुर रहीमरन आउट4500
मशरफे मुर्तजाकै. कोहली बो. जडेजा0100
महमुदुल्लाहnot out331322
जीत मिली तो कौन-सा रिकॉर्ड होगा टीम इंडिया के नाम...
- टीम इंडिया के पास छठी बार एशिया कप चैम्पियन बनने का मौका है।
- इससे पहले, भारत का एशिया कप फाइनल में हमेशा श्रीलंका से ही मुकाबला हुआ है।
- भारत और श्रीलंका 5-5 बार एशिया कप चैम्पियन बन चुके हैं और ज्वाइंट विनर भी रहे हैं।
- भारत अगर रविवार को बांग्लादेश को हरा देता है तो सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा।
- भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995 और 2010 में यह कप जीता था।
- टीम इंडिया 1997, 2004 और 2008 में रनरअप रही है।
इस एशिया कप में टीम इंडिया का सफर
1st मैच :बांग्लादेश को 45 रन से हराया।
2nd मैच :पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।
3rd मैच : श्रीलंका को 5 विकेट से हराया।
4th मैच : यूएई को 9 विकेट से हराया।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर
1st मैच : भारत के खिलाफ 45 रन से हारा।
2nd मैच : यूएई के खिलाफ 51 रन से जीता।
3rd मैच : श्रीलंका के खिलाफ 23 रन से जीता।
4th मैच :पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीता।
प्लेइंग इलेवन
- भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।
- बांग्लादेश : मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), शाकिब-अल-हसन, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्दुल्लाह, शब्बीर रहमान, तमीम इकबाल, अल-अमीन हुसैन, नासिर हुसैन, तस्कीन एहमद, अबु हैदर।

Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget