बिहार: पप्पू यादव बोले-भ्रष्ट नेताओं, अफसरों को पीट-पीटकर मारने वाले को देंगे 10 लाख

Bihar MP Pappu Yadav has given a nonsense statement in press conference in Darbhanga, he said if someone will kill corrupt politician and bureaucrats I will award then 10 lac.

bureaucratsपटना: जन अधिकार पार्टी के नेशनल कन्वेनर और मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। शनिवार रात दरभंगा में यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को सरेआम पीट-पीटकर मारने वालों को दस लाख रुपए का इनाम देंगे। और स्टिंग करने वालों को देंगे 25 हजार। आपको बता दे की पप्पू यादव अपनी बेतुकी बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्ख़ियो में रहते है। अपनी पार्टी बनाने से पहले वो लालू यादव की पार्टी राजद के मेमबर थे। 

- पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई स्टिंग का टेप देगा तो उसे 25 हजार रुपए देंगे।
- "सरकार भ्रष्ट नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई के मामले में अपना काम सही ढंग से नहीं करती।"
- "दलितों और कमजोर लोगों के हाथों में राइफल देने की जरूरत है।"
- पप्पू यादव ने लालू पर भी हमला बोला। कहा- लालू यादव सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।
- "लालू को विकास और जनहित से कोई मतलब नहीं है।"
- "सीएम नीतीश कुमार भी लालू यादव के दबाव में हैं। इसलिए विकास के कार्य बाधित हो रहे हैं।"
बिहार को लूटने वाले नेताओं को फांसी पर लटका देना चाहिए
- पप्पू यादव ने पटना में भी लालू यादव पर निशाना साधा। कहा- आरजेडी सुप्रीमो लालू थर्मामीटर लगाकर राजनीति करते हैं।
- "बिहार को लूटने वाले नेताओं को जहर दे देना चाहिए या फिर फांसी पर लटका देना चाहिए।"
- "लालू को किसी आंदोलन से मतलब नहीं है। इसीलिए उन्होंनें जेएनयू जाने से मना कर दिया।"

Source: Dainik Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget