गुजरात/नई दिल्ली. लश्कर-ए-तैयबा के 8-10 आतंकी समंदर के रास्ते गुजरात में घुसपैठ कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये महाशिवरात्रि पर सोमनाथ मंदिर को निशाना बनाने वाले हैं। यही वजह है कि सोमनाथ मंदिर में रविवार और सोमवार को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरे गुजरात में चौकसी बढ़ा दी गयी है। NSG कमांडो का दस्ता भी गुजरात भेज दिया गया है। किसने दी भारत को जानकारी?
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी एनएसए ने इसे लेकर एक अलर्ट अजीत डोभाल को दिया है।
- ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों देशों के बीच इस तरह का इंटेलिजेंस इनपुट शेयर किया गया हो। इसके बाद एनएसजी की 4 टीमें गुजरात पहुंचीं हैं।
- गुजरात के डीजीपी पीसी ठाकुर ने कहा, ''एनएसजी की चार टीमें पहुंच चुकी हैं। तीन टीम को अहमदाबाद में तैनात किया गया है। एक टीम सोमनाथ मंदिर के बाहर रखी गई है।''
- अलर्ट के बाद गुजरात में पुलिस को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है। पुलिसवालों की छुटि्टयां कैंसल कर दी गई हैं।
- रविवार को पोरबंदर में एक एनआरआई को अरेस्ट किया गया।
- आईबी ने इनपुट में कहा है कि पाकिस्तान से बोट में आए आठ से 10 आतंकवादी गुजरात में घुस गए हैं।
- ये कभी भी वारदात कर सकते हैं। इसके बाद शनिवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके तनेजा ने पुलिस-आईबी अफसरों के साथ आपात बैठक की।
- दूसरी ओर, वेस्टर्न बॉर्डर के लास्ट प्वाइंट कोटेश्वर के पास शुक्रवार रात एक लावारिस बोट मिली है। हालांकि, इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
- रविवार को पंजाब के पठानकोट में इंटरनेशनल कॉल इंटरसेप्ट की गई है। बताया जा रहा है कि एक गांव से पाकिस्तान में कई बार फोन किया गया है।
महाशिवरात्रि पर अटैक के इनपुट्स
- पठानकोट में शनिवार को वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने कहा- महाशिवरात्रि और पार्लियामेंट बजट सेशन के दौरान आतंकी हमले के इनपुट्स मिले हैं।
- "आतंकी ऐसे हमलों की साजिश कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके।"
- "जो इनपुट्स मिल रहे हैं, वे काफी हैरान करने वाले हैं। सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।"
- उन्होंने कहा, "आरएसपुरा में सुरंग मिलने से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। ऐसी और सुरंगें हो सकती हैं। इसकी निगरानी के लिए होम मिनिस्ट्री और दूसरी सिक्युरिटी एजेंसियों के अफसरों की एक टीम बना दी गई है।"
बॉर्डर पर मिली थी 30 मीटर लंबी सुरंग
- शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान से आने वाली 30 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था।
- इस सुरंग का पता लगाया जाना इसलिए खास हो जाता है, क्योंकि जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। आतंकी सुरंग का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए करते हैं।
- इंटरनेशनल बॉर्डर पर 2012 से अब तक 4 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है।
- इस सुरंग का पता लगाया जाना इसलिए खास हो जाता है, क्योंकि जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। आतंकी सुरंग का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए करते हैं।
- इंटरनेशनल बॉर्डर पर 2012 से अब तक 4 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है।
- 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में 2 सुरंगों का पता लगाया गया था। इसके अलावा, 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी।
- आर्मी और पुलिस इन सभी सेक्टर्स में कड़ी चौकसी कर रही हैं। बता दें कि जम्मू-पठानकोट हाईवे आतंकियों के निशाने पर हमेशा से रहा है।
- आर्मी और पुलिस इन सभी सेक्टर्स में कड़ी चौकसी कर रही हैं। बता दें कि जम्मू-पठानकोट हाईवे आतंकियों के निशाने पर हमेशा से रहा है।
Source: Dainik Bhaskar
Post a Comment