'ऐ दिल है मुश्किल' में होंगी काजोल, चौथी बार करेंगी करन की फिल्म में कैमियो

Bollywood stunning actress Kajol, will do a cameo in Karan Johar up coming film Ye Dil Hia Muskil Me. This is the 4th time when Kajol is doing cameo in Karan's film, Karan itself realize that Kajol is lucky for him.



kajol-karanमुंबई: खबर है कि करन जौहर की अपकमिंग फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में काजोल कैमियो रोल में नजर आएंगी। ऐसा चौथी बार होगा जब काजोल करन की फिल्म में कैमियो करेंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा लीड रोल निभा रहे हैं। काजोल के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान और फवाद खान भी कैमियो रोल्स में नजर आएंगे। 

काजोल को लकी मानते हैं करन

दरअसल, करन काजोल को अपने लिए लकी मानते हैं, इसलिए अगर उनकी किसी फिल्म में काजोल लीड नहीं निभा रही होती तो वो उनसे कैमियो जरूर करवाते हैं। इससे पहले काजोल करन की कल हो न हो (2003), कभी अलविदा न कहना(2006) और स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) जैसी फिल्मों में भी गेस्ट रोल में दिख चुकी हैं।
बतौर लीड एक्ट्रेस काजोल ने करन की कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी गम (2001) और माय नेम इज खान (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है।

Source: Dainik Bhaskar

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget