मुंबई: आज कल दीपिका पादुकोण के पास बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ढेर सरे काम का ऑफर है और इसी क्रम में दीपिका पादुकोण को यशराज फिल्म्स, निर्देशक श्रीराम राघवन और होमी अदजानिया ने अपनी फिल्में ऑफर की थीं। तब वे 'पीकू', 'तमाशा' और 'बाजीराव मस्तानी' में व्यस्त थीं। ये बात हुई थी कि 'बाजीराव' के बाद कुछ दिनों का ब्रेक लेकर वे इन फिल्मों को शुरू करेंगी। राघवन और होमी की फिल्में पहले शुरू होनी थी क्योंकि यशराज को एक साथ काफी डेट्स देनी पड़ती हैं। लेकिन 'बाजीराव' की रिलीज़ के दौरान संकेत मिल गए थे कि वे हॉलीवुड फिल्म करेंगी।
विन डीजल के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद दीपिका को हॉलीवुड के अन्य ऑफर मिलने की खबर भी है। डीजल के साथ फिल्म 2017 में ही आएगी। तो हिंदी फिल्मों में अब वे कुछ वक्त बाद ही दिखंगी। ताज़ा अपडेट है कि तीनों फिल्ममेकर्स ने ही दीपिका के साथ प्लान किए प्रोजेक्ट्स होल्ड पर डाल दिए हैं।
राघवन की फिल्म विकास स्वरूप के नॉवेल से प्रेरित है। स्क्रिप्ट एक साल पहले तैयार हो चुकी है। हमसे बातचीत में राघवन ने पुष्टि की थी, कि वे दीपिका के साथ फिल्म की योजना बना रहे हैं, 'दीपिका को कहानी पसंद आई है। अभी वे फ्री नहीं हैं इसलिए फिल्म को वक्त लगेगा।'
होमी ने तो 'कॉकटेल' के जरिए दीपिका के करियर को नया जीवन दिया था। फिर 'फाइंडिंग फैनी' उन्हें लेकर बनाई। वे उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं। उनकी फिल्म भी छह महीने से प्लानिंग के स्तर पर तैयार है, बस दीपिका का इंतज़ार है। यशराज के ऑफर की दीपिका ने पुष्टि नहीं की लेकिन सूत्र बताते हैं, 'यशराज के साथ दीपिका की फिल्म प्लानिंग में है।
बड़े बजट की कहानी है और इस समय आदित्य चोपड़ा खुद भी निर्देशन में व्यस्त हैं। इसलिए उस प्रोजेक्ट के लिए कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही। दीपिका का इंतजार किया जाएगा।' ये तय है फिल्म इंडस्ट्री में इस समय दीपिका का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। 10 ए-लिस्ट एक्ट्रेस में से कोई भी उनकी फिल्म अपने खाते में नहीं कर पाई। अन्यथा निर्माता-निर्देशक 15 दिन भी किसी कलाकार का बेवजह इंतज़ार नहीं करते लेकिन दीपिका के लिए 15 महीने इंतज़ार के लिए भी तैयार हैं।
Source: Dainik Bhaskar
Post a Comment