करीना ने किया खुलासा, इस शर्त पर की थी सैफ से शादी

Kareen Kapoor revealed her condition to marry Shaif Ali Khan who is more than 10 years old than Kareena.

kareen kapoor and arjun kapoorमुंबई: करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने वुमन्स डे 'की एंड का' स्टाइल में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अर्जुन ने करीना के लिए ऑमलेट बनाया और वहां मौजूद वुमन्स के साथ जमकर ठुमके लगाए। इस शर्त पर हुई करीना की शादी... 
करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। शादी करने की एक अहम वजह करीना ने इवेंट के दौरान शेयर करते हुए कहा- "हां, आज मैं एक वाइफ हूं, कल शायद मां बनूंगी। लेकिन ताउम्र काम करते हुए पैसे कमाऊंगी, जिसमें मेरे पति मेरा सपोर्ट करेंगे। सिर्फ इस कंडिशन पर मैंने सैफ से शादी की है।" बता दें, आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी।

सोर्स: दैनिक भास्कर 

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget