पटना: जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से सरकार के मंत्री के मिलने का मामला गर्मा गया है। नीतीश कुमार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और लालू के विधायक अब्दुल गफूर दो दिन पहले शहाबुद्दीन से मिलने सीवान जेल गए थे। इन दोनों की मुलाकात के फोटो वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है।
हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं शहाबुद्दीन
- शहाबुद्दीन हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।
- शहाबुद्दीन पर कई हत्या के अतिरिक्त अपहरण, लूट, रंगदारी के भी मामले दर्ज हैं।
- 6 मार्च को मंत्री और राजद एमएलए अब्दुल गफूर शहाबुद्दीन से मिलने सीवान जेल पहुंचे।
- इन दोनों के मुलाकात की फोटो आज वायरल हो गई है।
- वायरल फोटो में सफेद कुर्ते में बैठे शहाबुद्दीन जेल में मंत्री का स्वागत करते दिख रहे हैं।
- 6 मार्च को मंत्री और राजद एमएलए अब्दुल गफूर शहाबुद्दीन से मिलने सीवान जेल पहुंचे।
- इन दोनों के मुलाकात की फोटो आज वायरल हो गई है।
- वायरल फोटो में सफेद कुर्ते में बैठे शहाबुद्दीन जेल में मंत्री का स्वागत करते दिख रहे हैं।
- फोटो में सजे-धजे चेम्बर में मेहमानों के सामने नाश्ते की प्लेट भी दिख रहा है।
- जेल में जो नजारे देखने को मिले वो शहाबुद्दीन का पुराना रूतबा की याद दिला रहा है।
भाजपा ने सरकार पर हमला बोला
भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि अब ये साबित हो गया है कि सरकार और अपराधियों में गठजोड़ है।
मंत्री अब्दुल गफूर ने दी सफाई
मंत्री अब्दुल गफूर ने दी सफाई
मंत्री ने कहा कि शहाबुद्दीन उनकी पार्टी के नेता हैं और इसी नाते वे उनसे मिलने गये थे।
जेल मैनुअल में किसी कैदी को इस तरह की सुविधा देने का प्रावधान नहीं है। तस्वीरों के सामने आने के बाद सियासत गर्म हो गयी है।
सोर्स: दैनिक भास्कर [ads-post]

Post a Comment