T-20 WC: धर्मशाला में मैच न कराने पर अड़ा पाकिस्तान, PCB ने ICC से की ये डिमांड

T 20 world cup match between India and Pakistan which was likely to be played in Dharmshala is not yet finalized.

supporters duning india pakistan match
धर्मशाला/नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने फिलहाल भारत दौरा टाल दिया है। टीम बुधवार को भारत नहीं आएगी। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पीसीबी ने ये फैसला लिया है। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से अपनी टीम और फैन्स को सिक्युरिटी मिलने का पाक को भरोसा नहीं है। इससे पहले, मंगलवार शाम बीसीसीआई के हवाले से खबरें आई थीं कि 19 मार्च को भारत-पाक मैच धर्मशाला में ही होगा। बता दें कि पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिवार और कुछ संगठन मैच का कड़ा विरोध कर रहे हैं। धर्मशाला में मैच को लेकर अब तक के 11 बड़े अपडेट्स
1. पीसीबी ने क्या कहा?
-पीसीबी मीडिया डायरेक्टर ने कहा- भारत के दौरे को लेकर आखिरी फैसला पाकिस्तान सरकार की इजाजत के बाद लिया जाएगा।
-टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को पाकिस्तान की टीम को भारत पहुंचना था।
2. पीसीबी का रुख क्या, मैच को कहां शिफ्ट कराने अड़ा पाकिस्तान?
- रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर मैच को लेकर अड़ा हुआ है।
- इस बीच पीसीबी प्रेसिडेंट शहरयार खान ने आईसीसी को लेटर भी लिखा।
- उनकी डिमांड है कि मैच धर्मशाला से बाहर किसी और वेन्यू पर शिफ्ट किया जाए।
- पीसीबी की इस डिमांड पर आईसीसी की ओर से कोई फैसला लिया जा सकता है।
- हालांकि, बीसीसीआई के हवाले से धर्मशाला में मैच को लेकर मंगलवार शाम को खबरें यह भी थीं कि दोनों देशों के बीच मुकाबला होगा।
3. तीन बड़ी वजह, जिन्हें लेकर पाकिस्तान को चिंता
- धर्मशाला में मैच का विरोध करने वालों को कैसे काबू किया जाएगा?
- होटल से ग्राउंड तक टीम के पहुंचने और धर्मशाला में पाकिस्तानी फैन्स को कैसे सिक्युरिटी दी जाएगी।
- पाकिस्तानी झंडे और ड्रेस का इस्तेमाल करने पर भारत सरकार का क्या रुख है?
4. पाक डेलिगेशन ने किया दौरा
- इससे पहले सिक्युरिटी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान की दो मेंबर वाली टीम ने मंगलवार को भारत का दौरा किया था।
- टीम ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट पीसीबी और पाकिस्तान गवर्नमेंट को सौंपी।
5. मंगलवार को किनके बीच हुई मीटिंग?

- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के निदेशक डॉ. एम. वी श्रीधर, पाकिस्तानी सिक्युरिटी टीम के मेंबर्स, बीसीसीआई के अफसर और हिमाचल प्रदेश पुलिस के सीनियर अफसर शामिल हुए।
- बीसीसीआई ने मिनिस्ट्री से कहा कि पाकिस्तान की ओर से हरी झंडी मिलने पर मैच तय समय पर करवाने के लिए हमने सारी तैयारी कर रखी है।
- पाक की यह टीम पीसीबी और पाकिस्तान सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद ही इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा।
6. पाक सिक्युरिटी टीम ने दौरे में क्या किया?
- आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के डायरेक्टर एमवी श्रीधर ने मंगलवार को बताया- "पाकिस्तान सिक्युरिटी टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का इन्सपेक्शन किया। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम को दी जाने वाली सिक्युरिटी के बारे में भी बात की।"
- "पाक टीम के रहने की जगह, रूट्स और ड्रेसिंग रूम को भी इस टीम ने देखा।"
- "हमें लगता है कि वे हमारे अरेंजमेंट से खुश हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने इस टीम को बताया उन्होंने प्लेयर्स को पूरी सिक्युरिटी देने के सभी इंतजाम किए हैं।"
- "ये सिक्युरिटी सिर्फ भारत-पाक मैच के लिए नहीं है, बल्कि उन सभी मैचों के लिए होगी, जो यहां होने हैं। हमे पूरा भरोसा है कि धर्मशाला में भारत-पाक मैच होगा।"
- "इस टीम के रिपोर्ट सौंपने के बाद तय होगा कि मैच के लिए धर्मशाला के अलावा दूसरा स्टेडियम चुना जाना है या नहीं।"
7. सीएम वीरभद्र ने कहा- बीसीसीआई लोगों से करे बात
- मंगलवार को एक बार फिर हिमाचल सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा, "राज्य सरकार ने एडिशनल फोर्सेज की मांग नहीं की है। अगर फिर भी केंद्र सरकार भेजना चाहती है, तो भेज सकती है।'
- "बीसीसीआई को लोगों से बात करना चाहिए। अनुराग ठाकुर तो हिमाचल के हैं।"
- इसके पहले सीएम यह भी कह चुके हैं कि अगर पूर्व सैनिकों ने दीवार बनाकर मैच को रोकने की कोशिश की तो पुलिस उन पर लाठी नहीं चलाएगी।
8. शहीदों की फैमिली ने कहा- पहले मसूद अजहर का सिर काटकर लाएं
-पूर्व सैनिकों ने मैच के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है। पठानकोट हमले में जो जवान शहीद हुए थे, उनमें से कुछ हिमाचल प्रदेश के भी थे।
- 70 हजार पूर्व सैनिकों के एसोसिएशन ने कहा है कि पाकिस्तान को यहां खेलना है, तो वह पहले पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर का सिर काटकर लाए।
9. 250 पाकिस्तानियों को मिलेगा हर मैच के लिए वीजा
- टी-20 कप के दौरान आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सिक्युरिटी एजेंसियों ने सख्त कदम उठाने की सिफारिश की है।
- सूत्रों के मुताबिक, हरेक मैच के लिए पाकिस्तानी फैन्स को 250 वीजा देने का फैसला किया गया है।
- पाकिस्तान को भारत में चार मैच (नागपुर, धर्मशाला, मोहाली और कोलकाता में) खेलने हैं।
- अगर पाक टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची तो और ज्यादा वीजा जारी किए जा सकते हैं।
10. धर्मशाला पर लग सकता है बैन
- अनुराग ठाकुर ने इससे पहले कहा था कि खेल पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
- ठाकुर के मुताबिक, ''टी20 वर्ल्ड कप के मैच एक साल पहले ही तय हो गए थे। अब ऐन वक्त पर वेन्यू बदलना लगभग नामुमकिन है।''
- ''अगर ऐसा होता है तो आईसीसी धर्मशाला पर 10 साल का बैन भी लगा सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज होना और आईसीसी के मैच होना अलग-अलग बातें हैं।''
11. तो कोलकाता में होगा मैच?
- टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अगर हिमाचल के धर्मशाला में नहीं हुआ तो उसका वेन्यू कोलकाता में शिफ्ट किया जा सकता है।
- बीसीसीआई ने धर्मशाला को लेकर चल रहे विवाद के बीच ईडन गार्डन को बतौर ऑप्शन शॉर्ट लिस्ट किया है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच
खिलाफकबकहां
vs न्यूजीलैंड15 मार्च, 2016नागपुर
vs पाकिस्तान19 मार्च, 2016धर्मशाला
vs TBC23 मार्च, 2016बेंगलुरु
vs ऑस्ट्रेलिया27 मार्च, 2016चंडीगढ़
फाइनल3 अप्रैल, 2016कोलकाता

Source: Dainik Bhaskar [ads-post]
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget