एसिड अटैक के बाद 57 बार हुई थी कंगना की बहन की सर्जरी, बयां किया दर्द

Bollywood famous heroin Kangana Ranaut sister Rangoli faced 57 surgery after an acid attack to recover.

kangana with sister rangoli
मुंबई: एक पॉपुलर मैगजीन में कंगना रनोट बहन रंगोली के साथ नजर आ रही हैं। वैसे, कंगना को हम कई मैगजीन कवर पर देख चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब उन्हें मैनेज करने वाली रंगोली रनोट उनके साथ स्टाइलिश लुक में दिख रही हैं। बता दें, 2006 में रंगोली पर एसिड अटैक हुआ था, इस हादसे के दर्द और ऑपरेशन के दौरान हुई 57 सर्जरी के बारे में उन्होंने हालिया इंटरव्यू पर खुलासा किया। 3 महीनों तक नहीं देखा था आईना


इंटरव्यू के दौरान रंगोली ने बताया, "एसिड अटैक से पीड़ित व्यक्ति का अगर समय पर इलाज न किया गया तो स्किन इफेक्ट होकर शरीर के अन्य अंगों को हानि पहुंचाता है। इसलिए समय रहते मेडिकल ट्रीटमेंट देकर इन्फेक्शन को रोका जा सकता है। नहीं तो यह एसिड पीड़ित के ऑर्गन को नुकसान पहुंचा देता है। मेरी एक आंख की 90% रोशनी चली गई है। मेरा एक ब्रेस्ट खराब हो चुका है और यह सब तब हुआ जब मुझे देश में उपलब्ध सबसे बेहतर इलाज मिला। एसिड अटैक कोई रेग्युलर एक्सिडेंट नहीं है। जब मेरे साथ ऐसी घटना हुई तो मुझे सांस लेने में काफी प्रॉब्लम आ रही थी, क्योंकि श्वास नली सिकुड़ चुकी थी। मैं उस समय सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बों के बारे में ही सोचा करती थी। मैं अगले तीन महीनों तक आईने के सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा सकी थी। मैं अंदर तक हिल चुकी थी। भोजन नली और श्वास नली काफी डैमेज होने के कारण मैं जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थी। मैं हॉस्पिटल में एडमिट थी और उस समय कई ऑपरेशन का सामना किया। हर दिन मुझे अलग-अलग ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जाता था।"

23 साल की उम्र में हुई थी 57 सर्जरी

रंगोली बोलीं, "प्लास्टिक सर्जरी इतनी आसान नहीं है। यह आपको नया चेहरा नहीं देती। मेरी जांघों से स्किन निकाल कर दूसरी जगह लगाई गई। 57 सर्जरी हुई। शारीरिक दर्द के साथ 23 की उम्र में मानसिक तनाव दर्दनाक था। उस वक्त कंगना स्ट्रगल कर रही थी। वह मुझे यहां ले आई। माता-पिता मेरा दर्द देख नहीं पा रहे थे।"

Source: Dainik Bhaskar [ads-post]

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget