सोनाक्षी करेंगी विद्युत जामवाल के साथ एक्शन फिल्म!

Bollywood hot actress Sonakshi Sinha will do a action movie with rocking star Vidut Jamwal.

sonakshi_vidyut
मुंबई: टिपिकल हीरोइन्स वाले रोल के अलावा अब सोनाक्षी सिन्हा एक्शन फिल्मों की तरफ मुड़ गई हैं। अब तक उनके पास दो एक्शन फिल्में थी और तीसरी भी एक्शन जॉनर की होने के संकेत सूत्र दे रहे हैं। विपुल शाह अपनी हिट फिल्म 'कमांडो' की सीक्वल बना रहे हैं। विद्युत जामवाल के साथ शूटिंग शुरू हो गई है। फीमेल लीड चुनी नहीं गई थी। पिछली फिल्म की हीरोइन पूजा चोपड़ा ने कई बार कहा था कि वे ही 'कमांडो' सीरीज की अगली फिल्मों का हिस्सा बनेंगी। लेकिन शूटिंग शुरू होने के साथ स्पष्ट हो गया कि वे बाहर कर दी गई हैं और सोनाक्षी सिन्हा को लिए जाने की प्लानिंग है।


सूत्र बता रहे हैं, "इस फिल्म में हीरोइन के भी एक्शन दृश्य हैं। कई नामों पर गौर किया गया। अब सोनाक्षी को इस रोल में उपयुक्त माना जा रहा है। वे दो बड़ी एक्शन फिल्मों का हिस्सा पहले से हैं और इस फिल्म का एक्शन भी बहुत रॉ होना है। तो उनके साथ एक्शन रियल भी लगेगा। उनसे शुरुआती बात हुई है। अन्य औपचारिकताएं जल्द ही पूरी की जाएंगी।" फिल्म का एक्शन भी विद्युत ही डिज़ाइन कर रहे हैं। क्रेडिट्स में एक्शन में विद्युत का नाम भी आएगा। वे सोनाक्षी को ध्यान में रखते हुए भी एक्शन डिज़ाइन कर रहे हैं।
फिल्म से सोनाक्षी जुड़ती हैं तो वे अपने एक्शन खुद ही करेंगी। हालांकि विद्युत ने अपनी फीस कम की है लेकिन फिल्म का स्केल बड़ा होने से इस बार बजट भी पहले से ज्यादा है। सोनाक्षी-विद्युत की जोड़ी भी कुछ अलग है। लेकिन उम्मीद की जा रही है एक्शन इस जोड़ी को प्रभावी बना देगा। फिल्म साइन करने के बाद सोनाक्षी को ट्रेनिंग भी शुरू करनी होगी।

पिछली 'कमांडो' का बड़ा हिस्सा जंगल में शूट किया गया था। इसमें विद्युत का जबरदस्त एक्शन था। ज्यादातर उन्होंने बिना केबल के किया। इस बार टफ विदेशी लोकेशन पर शूटिंग की बात सूत्र बता रहे हैं। विपुल अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग भी हंगरी की राजधानी बूडापेस्ट में कर रहे हैं। कुछ एक्शन बूडापेस्ट में नई लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा।

Source: Dainik Bhaskar [ads-post]

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget