नीतीश से इस्तीफा मांगने वाले MP को RJD का शो कॉज नोटिस, तेजस्वी भी नाराज

JDU given show cause notice to RJD MP Taslimuddin

RJD MP Taslimuddin

पटना. अररिया के आरजेडी सांसद मो. तस्लीमुद्दीन को पार्टी ने रविवार को शो कॉज नोटिस जारी किया है। पार्टी का मानना है कि जो तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार और बिहार सरकार को लेकर जो बयान दिए हैं। उससे भाजपा को फायदा हुआ है। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी ने लिया है संज्ञान...
- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “तस्लीमुद्दीन और रघुवंश जी के बयान हमने भी टीवी पर देखे हैं। दोनों बड़े नेता हैं। उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।”
- “ये लोग मेरे से उम्र से काफी बड़े और अनुभवी नेता हैं। ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।”
तस्लीमुद्दीन ने दी थी आंदोलन की धमकी

- तस्लीमुद्दीन ने शनिवार को कहा था, “नीतीश ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर उनकी जिम्मेदारी है। सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे।”
- “नीतीश देश का नेता बनना चाहते हैं, तो राज्य की सत्ता छोड़ दें। यही हालात रहे तो लालू जी को भी मेरे साथ आना होगा। गठबंधन पर फैसला करना पड़ेगा। नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटा देना चाहिए।”
- तस्लीमुद्दीन के बयानों पर जदयू ने एतराज जताया था।
Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget