मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने तीन लोगों की गला रेतकर की हत्या

Naxals killed 3 people in Bihar by saying that they are working for police.

Murder in Bihar

पटना. बिहार के जमुई जिले के गादी गांव में शनिवार की रात नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी है। मरने वालों में दो झारखंड के निवासी भी थे। एक व्यक्ति जमुई जिले का ही रहने वाला है। नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा...
- नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि मुखबिरी करने वालों की यही सजा है।
- नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि चिराग दा की हत्या में पुलिस मुखबिरी इन लोगों ने की थी।
- शनिवार की रात में 24-25 की संख्या में नक्सली गांव में पहुंचे और टीपन मंडल को उठा ले गये।
- झारखंड के चौकी गांव के मुकेश राय और गरंगा गांव से योगेंद्र तूरी को भी अपने साथ ले गये।
- नक्सलियों ने तीनों की गादी गांव के पास गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद लाल सलाम के नारा लगाते चले गये।
- फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget