जूनियर डॉक्टरों ने ऐसे की पुलिसवालें की पिटाई, कपड़े फाड़ ले गए खींचते हुए

Junior doctors beaten police on road Patna during helmate cheking

Police beaten by doctors in Patna

पटना.हेलमेट चेकिंग के नाम पर पैसे की वसूली करना एक पुलिसवाले को महंगा पड़ गया। पटना के राजा बाजार में स्थित IGIMS के गेट पर पुलिस का एक जवान बाइक सवार छात्र से हेलमेट न होने पर रिश्वत की मांगने लगा। इस घटना से जूनियर डॉक्टर भड़क गए।पहले की पिटाई, फिर फाड़ दिए कपड़े...

- कुछ छात्रों ने पुलिसवाले को पकड़ लिया और उसे खींचते हुए अस्पताल परिसर में ले जाने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
- अपने साथी को छुड़ाने के लिए जल्द ही एक जीप से पुलिस के जवान पहुंच गए। जवानों ने तुरंत स्थिति को संभाला और अपने साथी को छात्रों के कब्जे से छुड़ा लिया।

जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल की घोषणा

- इसके बाद पुलिसवालों ने चार से पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया। आरोप के अनुसार पुलिस ने हिरासत में लिए गए मेडिकल के छात्रों की बेरहमी से पिटाई की है।
- पुलिस की पिटाई से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर चले जाने की घोषणा की है।
झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था पुलिसवाला

जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिसकर्मी जांच के नाम पर पैसा मांग रहा था। इसका विरोध करने पर पुलिसवाले ने जेल भेजने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। मारपीट की शुरुआत पुलिसकर्मी ने की इसके बाद जूनियर डॉक्टर जुट गए थे।
Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget