हिंदी के हक के लिए लड़ा था ये शख्स, बिग बास में अब दिखेंगे सलमान के साथ

navin prakash in bigg boss

navin-prakash-in-bigg-boss

जमुईकभी हिंदी भाषियों के हक के लिए लड़ने वाले नवीन प्रकाश अब बिग बॉस से घर में फिल्म स्टार सलमान खान के सवालों का जवाब देते दिखेंगे। बिहार के जमुई जिले के बाराजोर गांव के नवीन ने IAS की परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नों को शामिल किए जाने के खिलाफ आंदोलन किया था। इस विरोध का रिजल्ट यह हुआ कि सरकार को अपना फैसला सुधारना पड़ा। हिंदी भाषियों के हक के लिए उठाई थी आवाज...
- UPSC ने फैसला किया था कि IAS के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा।
- प्री टेस्ट के CSAT पेपर में अंग्रेजी के प्रश्न शामिल किए गए थे।
- हिंदी भाषी बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों ने इसका विरोध किया था। विरोध करने वालों में बिहार के नवीन प्रकाश भी थे।
- नवीन का कहना था कि इससे अंग्रेजी मीडियम के छात्रों को फायदा मिलेगा और हिंदी व अन्य रीजनल भाषा के लोगों को नुकसान होगा।
- 2014 में उठा यह मामला काफी चर्चित हुआ था और नवीन ने अंग्रेजी टीवी चैनल के डिबेट में अपनी बात मजबूती से रखी थी।
- तब 24 साल के नवीन हिंदी भाषियों के लिए लड़ने के चलते फेमस हो गए थे।
- नवीन और अन्य लोगों के विरोध का रिजल्ट है कि सरकार ने CSAT को क्वालिफाइंग पेपर बना दिया।
- अब छात्रों को पास होने के लिए इस पेपर में 33% अंक लाने होते हैं और इसके अंक मुख्य रिजल्ट में नहीं जुटते।
- IAS की तैयारी कराने वाले नवीन अब बिग बॉस के घर में सलमान खान के प्रश्नों का जवाब देते नजर आएंगे।
शूटिंग के लिए गांव आई थी बिग बॉस की टीम

- नवीन दो भाई एक बहन है, जिसमें नवीन सबसे बड़े हैं।
- नवीन की छोटी बहन संगीता भागलपुर से हिंदी में पीजी कर रही है, जबकि छोटा भाई राकेश दिल्ली से बीसीए कर चुका है।
- इन दोनों को भी इस बात का पता तब चला जब मुंबई से बिग बॉस की एक छह सदस्यीय टीम गांव के बैकग्राउंड की शूटिंग के लिए छह अक्टूबर को उनके गांव पहुंची थी।
- घर में चहचहाती चिड़िया तक को भी कैमरे में कैद किया गया था।
टीचर हैं नवीन

- 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस शो में गांव के इस लाल को देखने की बेचैनी गांव वालों के साथ-साथ पूरे जिले के लोगों को है।
- नवीन अपने नाना अखिलेश्वर यादव के पास रहकर जमालपुर के केंद्रीय विद्यालय में 2005 में मैट्रिक की।
- इसके अलावे नवीन ने बोकारो से आईएससी और दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक करने के अलावा इंजीनियरिंग भी पास की है।
- बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवीन महज 26 वर्ष की उम्र में आईएएस की तैयारी कराते हैं।

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget