आधी रात को श्मशान गया था तांत्रिक, लौटा तो पत्नी और बेटियों को जिंदा जलाया

tantric burnt alive his wife and daughters in bihar

tantric burnt alive his wife and daughters in bihar

भागलपुर (बिहार) .बिहार के भागलपुर में एक सनकी तांत्रिक ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की जलाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के ठीक पहले वह श्मशान घाट से घर लौटा था। आरोपी तांत्रिक यहां केटीएनबी कॉलेज कैंपस के स्टाफ क्वार्टर में पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था। जानिए क्या है पूरा मामला...
- आरोपी तांत्रिक का नाम सुबोध कुमार झा बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने बुधवार देररात अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को जिंदा जला डाला।
- सुबोध झा तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के बजट डिपार्टमेंट का कर्मचारी है। उसने पहले स्प्रे डालकर तीनों को बेहोश किया फिर पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी।
- पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की शाम एसएसपी मनोज कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच की।
- उन्होंने बताया कि मामला पेचीदा है, लेकिन तमाम पहलुओं को देखकर यही पता चलता है कि मर्डर प्रीप्लांड है। घटना के दौरान घर में बाहर से ताला लगा था।
- मौके पर मिले कई सबूत और तांत्रिक सुबोध के हर बार अलग दिए गए बयान के मुताबिक उसे ही वारदात के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। तांत्रिक नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर इलाके का रहने वाला है।
श्मशान घाट से लौटकर तांत्रिक ने पुलिस को दी घटना की सूचना

- तांत्रिक सुबोध ने पुलिस को बताया कि वह देर रात करीब 1:30 बजे बरारी स्थित श्मशान घाट से लौटा था। 
- दरवाजे के बाहर लटका ताले और कमरे में उठ रहे धुएं को देखकर पहले टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन किया।
- इसके बाद में पुलिस को खबर दी। सुबोध यूनिवर्सिटी स्टेडियम और कॉलेज के केमेस्ट्री लैब से सटे एक छोटे कमरे में बहुत दिनों से परिवार के साथ रहता था।
- वह जगह सुनसान है। उस क्वार्टर के आसपास कोई घर नहीं है। सुबोध ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद में उसकी पत्नी और बेटियों की हत्या की गई। 
- उसके बड़े भाई महात्मा अमित कुमार स्वामी बाबनदेव की कुछ दिन पहले रांची में हत्या हो गई थी।
- उसकी भाई की पत्नी संगीता ने बरारी में रहने वाले अपने भाई सुनील गोस्वामी और भतीजे राजेश गोस्वामी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
फैमिली ने लाश लेने से किया इनकार, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

- यूनिवर्सिटी थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात करीब 2 बजे मोबाइल पर इस घटना की जानकारी मिली।
- टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल आरपीसी वर्मा और खुद सुबोध कुमार झा ने उन्हें यह जानकारी दी।
- वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर गए। दरवाजा खोलने पर 32 साल की रूपा देवी की लाश अधजली हालत में मिली।
- उसके बदन पर आग लगी हुई थी। थोड़ी दूरी पर ही चौकी पर तांत्रिक की दोनों बेटियां 10 साल की रजनी अौर 8 साल की देवयानी की अधजली लाश पड़ी थी।
- आनन-फानन में तीनों लाश को बाहर निकालकर कमरे में लगी आग को बुझाया गया । संयोग रहा कि पास ही रसोई गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी थी।
- पोस्टमार्टम के बाद तीनों लाशों काे लेने से परिजनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया।

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget