दबंग स्टूडेंट्स ने पहले बैचमेट की जूतों से की पिटाई, फिर वीडियो बना किया वायरल

student beat classmate brutally in school

student-beat-classmate-brutally-in-school

मुजफ्फरपुर (बिहार) .मुजफ्फरपुर केवि में दो दबंग छात्रों द्वारा एक छात्र की जूता से बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार गुरुवार की रात प्रिंसिपल ने एफआईआर दर्ज कराई। बेरहमी से पिटाई होने के बाद से ही 12वीं का पीड़ित छात्र स्कूल नहीं आ रहा है। दहशत में डूबे उत्तम और उसकी फैमिली ने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है।जानिए क्या है वीडियो में...

- नई दिल्ली तक वायरल वीडियो के पहुंचने व मीडिया में मामला गरमाने के बाद डीएम-एसएसपी ने केवि के प्रिंसिपल को एफआईआर कराने का आदेश दिया।
- प्रिंसिपल ने काजी मोहम्मदपुर थाना में दो छात्रों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। शुक्रवार को दिल्ली से केन्द्रीय टीम मामले की जांच करने पहुंचने वाली है।
- अबतक चुप्पी की वजह से स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़ा हो गया है।



सस्पेंड किए गए दोषी छात्र
- थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में प्राचार्य ने कहा है कि डेढ़ माह पहले 12वीं के एक छात्र की दो छात्रों ने पिटाई कर दी।
- उत्तम कुमार को पीटने वाले छात्र 12वीं व 11वीं कक्षा के हैं। इस घटना की जानकारी 7 सितंबर को मिली।
- अगले दिन स्कूल के खेल टीचर गणेश कुमार ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें दो छात्र एक लड़के को पीटते हुए देखे गए।
- स्कूल लेवल पर जांच कमेटी गठित की गई। दोनों दोषी छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया।
- जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोनों छात्रों को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। प्रिंसिपल का कहना है कि जिस छात्र की पिटाई हुई है।
- उसकी ओर से या फिर उसके अभिभावक की ओर से अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
- दोषी दोनों छात्र और उसके अभिभावक ने भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का शपथ पत्र दिया है।
- पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सह डीएम को भी भेजी गई है।
- पुलिस का कहना है कि जांच में यह बात सामने आ रही है कि मां को गाली देने पर एक छात्र की पिटाई की गई थी।
क्या है वायरल हुए वीडियो में
- सेन्ट्रल स्कूल के क्लास रूम में 6-7 छात्रों की मौजूदगी में बेंच पर बैठा कर एक छात्र को दो दबंग छात्र बेरहमी से पीट रहे हैं।
- बार-बार केहुनी से पेट पर हमला किया जा रहा है। इससे भी जब मन नहीं भरा जूता निकाल कर पीटता है।
- ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जूता से पीटने वाले छात्र ने अपने साथी से खुद वीडियो क्लिप तैयार कराया।
- बाद में किसी ने स्कूल के टीचर के व्हाट्सएप्प पर डाल दिया। आगे चल कर यह वीडियो वायरल हो गया।
एसएसपी विवेक कुमार का कहना है कि जिस तरह से वीडियो में छात्र की पिटाई की जा रही है। वह बहुत गंभीर मामला है। थाने में किसी ने शिकायत नहीं की थी। जैसे ही मेरे संज्ञान में यह मामला आया। पहले एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
उधर, केवि के प्रिंसिपल राजीव रंजन का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही कमेटी ने मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाया गया। 10 दिन के लिए दोनों दोषी छात्र को निलंबित किया गया। विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी को भी रिपोर्ट भेज दी गई थी।

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget