अतिक्रमण हटाने पहुंचीं महिला सीओ जान बचाकर भागी,गाड़ी पर उग्र लोगों ने किया पथराव

CO-arrived-for-eviction-and-fled

CO-arrived-for-eviction-and-fled

सीवान.सीवान में अतिक्रणण हटाने गई जिला प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध में अतिक्रमणकारी सड़क पर लेट गए और सीओ की गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दिया। लोग इतने उग्र हो गए कि महिला सीओ को जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा। गाड़ी पर किया पथराव...

लौटते समय सीओ अर्चना कुमारी के गाड़ी पर पथराव भी किया गया जिससे गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। बाद में पुलिस पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान ललित बस स्टैण्ड से गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, बबुनिया मोड तरवारा मोड़ तक अतिक्रमण कर बनाई गई 200 अवैध दुकानों निर्माणों को तोड़ा गया। इसके अलावा सड़क किनारे दोनों तरफ बनी झुग्गियों बडे़ दुकानदारों द्वारा नालों पर कराए गए निर्माणों को हटाया गया।

पुलिस पहुंची तब मामला हुआ शांत

गोपालगंज मोड पर जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटवाने पहुंची सीओ को अतिक्रमण हटवाना महंगा पड़ गया। अतिक्रमण हटने से नाराज अतिक्रमणकारियों का हुजूम सड़कों पर लेट गया और विरोध शुरु कर दिया। अतिक्रमणकारियों के आक्रोश से सहमी सीओ आनन -फानन में अपनी सरकारी गाड़ी में सवार हुई और बबुनिया मोड़ की तरफ निकल भागी। इस पर आक्रोशितों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। पथरावा से सीओ की गाडी का पिछला शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया है

Source: bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget