पटना. सुप्रीम कोर्ट में आज आरजेडी नेता शहाबुद्दीन, रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव और गया रोड रेज मामले में हत्या के आरोपी रॉकी यादव से संबंधित तीन बड़े मामलों पर सुनवाई होगी। इन मामलों पर होगी आज सुनवायी...
शहाबुद्दीन को सीवान से तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की याचिका पर भी आज ही सुनवाई होनी है। इसी प्रकार बलात्कार के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत को रद्द करने की याचिका और गया रोड रेज मामले में हत्या का आरोपी जदयू पार्षद मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव के बेल को खारिज करने के लिए भी बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करने वाली है।
समय सीमा समाप्त
18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राजबल्लभ के वकील ने जवाब देने के लिए समय मांगा था। कोर्ट ने जवाब देने के लिए राजबल्लभ को एक सप्ताह का समय दिया था, जो कि कल पूरा हो गया।
भाजपा का सरकार पर दबाव
भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बनाते हुए मांग की है जिस तरीके से शराबबंदी और बिहार म्यूजियम मामलों में बिहार सरकार ने नामचीन वकीलों से पैरवी करवाई थी, उसी तरह इन तीनों मामलों में भी बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों से पैरवी करवाएं.
Source: Bhaskar
Post a Comment