हाय हुसैन-हाय कर्बला' से गूंजा अशोक राजपथ, ताजिया बना रहे बच्चों पर गिरी दीवार

Hi Hussain Hi Karbala 'the coined Ashok Rajpath, Tazia are made on children kernel wall

Hi Hussain-Hi Karbala 'the coined Ashok Rajpath, Tazia are made on children kernel wall

पटना मुहर्रम के मौके पर बिहार के विभिन्न इमामबाड़े से ताजिया एवं सिपहर जुलूस निकाले गए। अखाड़े को शांतिपूर्ण ढंग से बुधवार को पहलाम कराने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। सरकार की ओर से पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं बांका में ताजिया की तैयारी कर रहे बच्चों पर दीवार गिर जाने के कारण तीन बच्चे की मौत हो गई है। हाय हुसैन-हाय कर्बला' से गूंजा अशोक राजपथ...
ऐतिहासिक चमडोरिया इमामबाड़े से बुधवार को शिया समुदाय ने 8वीं मुहर्रम के मौके पर छाती पीटते और हाय हुसैन-हाय हुसैन, या अली मौला का मर्सिया (शोक गीत) पढ़ते हुये अलम (मातमी) जुलूस निकाला। चमडोरिया से निकला यह मातमी जुलूस अशोक राजपथ होते पश्चिम दरवाजा के पास जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि चमडोरिया से यह अलम जूलूस पिछले 107 वर्षों से लगातार निकलता आ रहा है।

भाई के प्रति अटूट प्रेम हजरत अब्बास की शहादत

अलम जुलूस की महत्ता बताते हुये लोगों ने कहा कि तात्कालिक जालिम शासक यजीद ने इमाम हुसैन से अपनी वफादारी व्यक्त करने की मांग को ठुकरा दिए जाने के फलस्वरूप यजीद के सेना द्वारा इमाम हुसैन के उस छोटे से काफिले पर किए गए हमले और एक के बाद एक को शहीद किए जाने के बावजूद इमाम हुसैन द्वारा अपने नाना के बताए हुए उसूलों से न हटने और शहादत को कबूल करने की इस घटना में इमाम के छोटे भाई हजरत अब्बास का विशेष स्थान है जो आज 8वीं मुहर्रम की तिथि में जंग के मैदान में शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में आज का अलम जुलूस निकाला गया जो भाई के प्रति अटूट प्रेम का संदेश देता है।

जुलूस में लोग काले व उजले कपड़े में थे। विभिन्न मोहल्लों से जुलूस में शामिल होने वाले अलम (मातमी ध्वजा) की संख्या सौ से अधिक थी। जुलूस के आगे बच्चों की एक टोली चल रही थी। उसके पीछे शर्बत बांटा जा रहा था। उसके पीछे दर्जनों युवक अपनी छाती पीटते हुये हाय हुसैन-हाय हुसैन-हाय कर्बला का नारा लगा रहे थे।
पटना का 89 स्थान संवेदनशील

पटना अनुमंडल के 89 स्थान संवेदनशील घोषित किए गए हैं। पत्थर का मस्जिद, तिराहे की मस्जिद व दरगाह कर्बला में अस्थायी थाने स्थापित कर यहां रैपिड एक्शन फोर्स तथा जिला बल की तैनाती की गई है। शांति समिति के सदस्यों ने भी लोगों से मिल-जुलकर सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।
असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने 56 संवेदनशील नाकों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्त किया है। दरगाह रोड स्थित इमामबाड़ा में शहर के ताजिया एवं सिपहर जुलूस के पहलाम होने तक सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने का आदेश दिया गया है। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस को सुलतानगंज थाना में रखा गया है।
ताजिया की तैयारी कर रहे बच्चों पर गिरी दीवार, तीन की मौत

बांका में बुधवार को ताजिया की तैयारी कर रहे बच्चों पर दीवार गिरने से तीन बच्चे की मौत हो गई। ये हादसा जिले के धोरैया थानाक्षेत्र के बलियास गांव स्थित मंसूरी टोला में हुआ। जानकारी के मुताबिक मंसूरी टोला में पेरू अंसारी सहित अन्य लोग मुहर्रम की तैयारी में जुटे थे।
इसी दौरान पेरू के घर की दीवार गिर गई और उसमें चार बच्चे दब गए। हादसा इतना भयावह था कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को लोगों ने बाहर निकाला। घायल हुए बच्चे की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget