पटना. गांधी मैदान में बुराई के प्रतिक रावण का दहन किया गया। सबसे पहले कुंभकर्ण और उसके बाद मेघनाथ का पुतला दहन किया गया। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। लंका दहन के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। सीएम ने राम और लक्ष्मण जी की आरती उतारी। रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए पटना के आसपास के गांवों से हजारों लोग पहुंचे।सीएम ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन...
रावण वध कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विप सभापति अवधेश नारायण सिंह और कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रावण वध कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
सीएम ने गांधी मैदान किया निरीक्षण
रावण दहन से पहले सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया था। सीएम नीतीश कुमार ने
अधिकारियों और कमिटी के सदस्यों से कहा था कि सभी काम तय समय पर कर ले। निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ मुख्य सचिव, पटना एसएसपी, डीएम और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे थे।
दो साल पहले भगदड़ में हुई थी 33 लोगों की मौत
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2014 को इसी मैदान में रावण दहन के बाद भगदड़ मच गई थी, जिसमें 33 लोग मारे गए थे। इस तरह के हादसे फिर से न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है और सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए हैं। गांधी मैदान के चारों तरह सीसीटीवी लगाया गया है।
Source: Bhaskar

Post a Comment