जीतन राम मांझी का नाती शराब के साथ गिरफ्तार, पत्नी की हत्या का भी हैं आरोपी

Jitan Ram Majhi's grandson arrested with alcohol, are also accused of killing his wife

Jitan Ram Majhi's grandson arrested with alcohol, are also accused of killing his wife

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नाती विक्की मांझी को पुलिस ने शराब के साथ गया में गिरफ्तार कर लिया है। वो अपने मित्र के साथ झारखंड के चतरा से अपने घर गया आ रहा था। गाड़ी जैसे ही बिहार में प्रवेश किया पुलिस ने विक्की को गिरफ्तार कर ली। वैसे विक्की का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है।क्या है मामला...

- गया में शुक्रवार की शाम राज्य के पूर्व मुख्मयंत्री जीतन राम मांझी के नाती विक्की मांझी को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस ने विक्की को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- विक्की अपने मित्र के साथ गाड़ी में झारखंड के चतरा से वापस अपने घर लौट रहा था।
- पुलिस को इस बात की पहले से भनक लग गई थी
- बिहार सीमा में गाड़ी के प्रवेश करते ही उसका को पीछा करके अपने कब्जे में ले लिया।
- गिरफ्तार करने के बाद पुलिस विक्की मांझी से पूछताछ कर रही है।
बिना नंबर की गाड़ी से सफर कर रहे थे- विक्की बिना नंबर की गाड़ी से चतरा से गया आ रहे थे।
- पुलिस ने जब इनकी गाड़ी रोकी तो वे अपनी गाड़ी को लेकर भागने लगे।
- पुलिस ने लंबी दूरी तक पीछा कर उसकी गाड़ी को पकड़ा।
चलती गाड़ी से फेंक रहे थे शराब की बोतल- पुलिस की ओर से पीछा करने पर विक्की अपने मित्र के साथ शराब की बोतलों को बाहर फेंकना शुरु कर दिया था।
- पुलिस का कहना है कि पुलिस ने रास्ते से 10 से ज्यादा शराब की बोतलों को बरामद किया है।
- करीब इतनी शराब की बोतल सड़क पर टूटे विखरे मिले हैं।
विवादों से पुराना रिश्ता रहा है- विक्की का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है।
- विक्की पर अपनी पत्नी की हत्या करने का भी आरोप है।
- विक्की इस वक्त बेल पर हैं।
- पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्की ने स्वीकार कर लिया था मैंने ही अपनी पत्नी सोनी की हत्या की है।
- विक्की ने इस हत्या में अपनी मां की संलिप्ता भी स्वीकार किया था।

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget