लूट के बाद खाए कुरकुरे और काजू, कहा- अगली बार खाना नहीं तो मार देंगे गोली

case of robbery in sonpur bihar

case-of-robbery-in-sonpur-bihar

हाजीपुर/सोनपुरबिहार के सोनपुर में रविवार की रात करीब 2 बजे एक दवा कारोबारी के घर में घुसकर डकैतों ने 2 लाख रुपए कैश समेत 11 लाख रुपए की ज्वैलरी लूट ली। इसके बाद डकैतों ने आराम से बैठकर कुरकुरे और काजू खाए फिर जब जाने लगे तो कहा कि अगली बार खाना बनाकर नहीं रखा तो गोली मार देंगे। जानिए पीड़ित ने और क्या बताया...
- सोनपुर के परवेजाबाद के रहने वाले दवा के होल सेल विक्रेता शैलेश कुमार पत्नी किरण और साढू की बेटी जूही के साथ परवेजाबाद में रहते हैं।
- डकैतों ने पहले बांस की सीढ़ी घर के पीछे लगाकर पहली मंजिल की बालकनी में घुसे। उसके बाद बालकनी का दरवाजा तोड़ा और घर में जा घुसे।
- अचानक दरवाजा टूटने की आवाज पर शैलेश की पत्नी की नींद खुल गई। उनके उठते ही डकैतों ने हथियार के बल पर उन्हें चुप रहने को कहा।
- इसके बाद बगल में सोए शैलेश की भी नींद खुल गई, उन्हें भी हथियार के बल पर चुप करा किया। घर के पर्दे फाड़कर डकैतों ने दोनों पति पत्नी के हाथ पैर और मुंह बांध दिए।
- अचानक दूसरे रूम का दरवाजा बंद रहने के कारण डकैतों ने धमकी भरे लहजे में पूछा कि उस कमरे में कौन है?
- जब पता चला कि उसमें उनके साढू की बेटी है तो उन्होंने दरवाजा खटखटाकर उसे उठाया और हथियार के बल पर उसे भी अपने कब्जे में ले लिया।
- उसके बाद लुटेरों ने पहले कमरे में रखा दो लाख रुपए ले लिया और फिर अलमारी से लगभग 9 लाख रुपए की ज्वैलरी ले ली।
डकैत बोले- अगली बार खाना बना कर रखना नहीं तो गोली मार दूंगा

- शैलेश ने बताया कि डकैतों की संख्या सात थी। कैश और गहने लूटने के बाद एक डकैत ने कहा यार छोटू जोर से भूख लगी है।
- उन्होंने पहले खाना मांगा फिर किचन में रखे कुरकुरे और काजू लेकर खाने लगे और कहा अगली बार खाना बनाकर रखना, नहीं तो गोली मार दूंगा।
- इतने में दूसरे ने कहा अरे अकबर ये अच्छे लोग हैं। हम न तो इन्हें मारेंगे और न ही इनकी इज्जत से खेलेंगे।
- इतने में पत्नी का दम फूलने लगा तो डकैतों ने दूसरे कमरे में रखी दवाई ला कर उन्हें खिलाई।
- इसके बाद उन्होंने हमसे कार की चाबी मांगी, लेकिन इतने में फोन आ गया और वे लोग जल्दी से भाग निकले।
(जैसा व्यवसायी शैलेश कुमार साह ने दैनिक भास्कर को बताया)
ये आभूषण ले गए डकैत
लुटेरे ज्वैलरी में सोने का झुमका 1 जोड़ा 10 ग्राम लगभग, सोने की चेन 5 ग्राम, सोने की अंगूठी 5 ग्राम, सोने का टॉप्स 1 जोड़ा 10 ग्राम, कान की बाली 8 ग्राम, सोने का टीका और नथिया 10 ग्राम, लॉकेट 8 ग्राम, जीतिया 5 ग्राम और चांदी की पायल सहित अन्य ज्वैलरी जो करीब 250 ग्राम के थे उसे भी ले लिए।
सभी की उम्र 18 से 25 के बीच, भाषा- खड़ी हिंदी
- शैलेश ने बताया की डकैतों की उम्र 18 से 25 के बीच ही थी। वे लोग आपस में खड़ी हिंदी में ही बात कर रहे थे।
- वे लोग आपस में नाम लेकर बात नहीं करना चाह रहे थे लेकिन बात करने के दौरान छोटू और अकबर का नाम जरूर उनकी जुबान पर आ गया था।

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget