पटना. मधुबनी की छात्रा मुस्कान कुमारी ने हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना गुरुवार की शाम लगभग छह बजे बुद्धा कॉलोनी थाना के राजापुर पुल के पास मिहिर पथ स्थित अपराजिता गर्ल्स हॉस्टल में हुई। हॉस्टल के निर्माणाधीन चौथे तल्ले से वह शाम लगभग छह बजे कूद गई। छत पर उसका चप्पल मिला, जबकि मोबाइल बेड से बरामद किया गया।
मोबाइल से पता चला है कि आखिरी बार उसने चंद मिनट तक पिता से बातचीत की है। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जहां से उसने छलांग लगाई, वहां पतली सी जगह है। वहां दूसरा कोई जा नहीं सकता है। 16 साल की 11वीं की छात्रा मुस्कान पिछले एक माह से इस हॉस्टल के दूसरे तल्ले पर कमरा नंबर 9 में रहकर मेडिकल परीक्षा कर तैयारी कर रही थी। वह बोरिंग रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में कोचिंग करती थी। मुस्कान मूल रूप से मधुबनी के खुटौना निवासी भरत कुमार की बेटी थी। भरत खुटौना में दवा दुकानदार हैं।
हॉस्टल के बगल में ही अंबा रेसिडेंसी अपार्टमेंट है। आवाज होने पर इस अपार्टमेंट के गार्ड व अन्य लोग दौड़े तो वहां मुस्कान बेहोश मिली। फर्श पर खून पसरा था। लोग आननफानन में उसे उदयन अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना उसके पिता को दे दी है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पटना में उसके लोकल अभिभावक आईजीआईएमएस के डॉक्टर निशांत कश्यप थे। सूचना मिलने के बाद वे भी मौके पर पहुंचे।
3 बजे कोचिंग से लौटी
तीन बजे वह कोचिंग से हॉस्टल लौटी थी। उसके कमरे में दो छात्राएं और रहती हैं। दोनों छात्राएं सोई हुई थीं। हॉस्टल में रह रही छात्राओं ने बताया कि वह खामोश रहती थी। पढ़ने में भी तेज थी, लेकिन किसी छात्रा ने घटना के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया।
प्रथम दृष्टया खुदकुशी
थानेदार मनोज मोहन ने बताया कि प्रथम दृष्टया परिस्थितियां सुसाइड की है। उसने आखिरी बार पिता से बात भी की है। घटना क्यों हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर छानबीन करने में जुटी है।
Source: Bhaskar
Post a Comment