पटना. नो इंट्री में घुसे ट्रक ने मॉर्निंग वाक के लिए जा रहीं 52 वर्षीय रेणु देवी को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई और उनके पति व सेवानिवृत्त शिक्षक भगीरथ प्रसाद सिन्हा को भी चोट आई है। घटना गुरुवार के सुबह छह बजे निर्माणाधीन बिहार पुलिस भवन के सामने हुई।
घटना के बाद चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा। भागीरथ मूल रूप से नालंदा जिले के बिंद गांव के रहने वाले हैं। उनके तीन बेटे हैं। बड़े बेटे पंकज विदेश में रहते हैं। दूसरा बेटा डॉक्टर धीरज पीएमसीएच में कार्यरत हैं और नीरज कुमार बीएसईबी में इंजीनियर हैं। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार शुक्रवार को बांस घाट पर होगा।
स्कूटर से जा रहे थे पटना जू
भगीरथ प्रसाद रोज की तरह स्कूटर से मॉर्निंग वाक के लिए पत्नी के साथ पटना जू जा रहे थे। दोनों जेडी वीमेंस काॅलेज को पार कर बिहार पुलिस भवन के पास पहुंचे। पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। ट्रक महिला का सिर कुचलते हुए चला गया। टक्कर से भागीरथ भी दूर जाकर गिरे। गिरते ही वे बेहोश हो गए।
राहगीरों ने दी सूचना
घटना के बाद तुरंत राहगीरों ने दोनों को घेर लिया। थोड़ी देर में भागीरथ को होश तो आ गया लेकिन साथ टहलने जा रही उनकी पत्नी दुनिया छोड़ चुकी थी। इसके बाद भागीरथ के मोबाइल से लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी।
आखिर नो इंट्री में कैसे घुसा ट्रक
सुबह के 5 बजे से बाद से शहर में भारी वाहनों को प्रवेश वर्जित है। 5 बजे तक ही भारी वाहनों को शहर खाली भी कर देना है। बावजूद इसके गुरुवार को ट्रक नो इंट्री टाइम में शहर में घुसा और हादसा हो गया। ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने कहा कि गाड़ी दानापुर से शहर की ओर आ रही थी। पांच बजे के बाद कैसे गाड़ी को आने दिया गया इसकी जांच की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे।
Source: Bhaskar
Post a Comment