पत्नी ने ऐसा क्या कहा कि गुस्साए पति ने उसे बेटे-बेटी के साथ जला दिया जिंदा

husband burned his wife with two kids after dispute

husband-burned-his-wife-with-two-kids-after-dispute

 कमतौल (दरभंगा).बिहार के दरभंगा में एक पति ने अपनी पत्नी को बेटे-बेटी के साथ जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का था। उसकी पत्नी बार-बार उसे क्राइम छोड़ शराफत की जिंदगी जीने की बात कहती थी। कई बार चोरी जैसे वारदात को अंजाम देने के आरोप में आरोपी कई बार पहले भी जेल जा चुका है। जानिए क्या है पूरा मामला...
- कमतौल थाना क्षेत्र के टेक्टार गांव में मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने बेटे-बेटी व पत्नी को जिंदा जला कर मार डाला।
- 40 साल के हारून ने अपने चार साल के बेटे दिलशाद, डेढ़ साल की बेटी हीना और 32 साल की पत्नी रुखसाना की हत्या कर दी।
- घटना को अंजाम देने के बाद हारून ने अपनी सास रसूला खातून को फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी और दोनों बच्चों को जला दिया, बचाना हो तो बचा लो।
- इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष राजकुमार राय को रुखसाना की मां ने दी।
पूरी तरह जल चुकी थी तीनों की बॉडी
- घटना के तुरंत बाद लोगों ने फूस की झोपड़ी से उठती लपट देख आग पर काबू पाया।
- वे अंदर गए तो वहां एक महिला व दो बच्चों की पूरी तरह जली हुई लाशें देखीं।
- वहीं घटना के बाद पहुंची रसूला ने दामाद हारून को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया।
धार्मिक प्रवृत्ति की थी महिला, पति कई बार जा चुका है जेल

- थानाध्यक्ष ने बताया कि हारून का कहीं अता-पता नहीं है। जली झोपड़ी बाहर से बंद पाई गई।
- घर के अंदर के सभी सामान भी जलकर राख हो गए हैं। पुलिस के अनुसार मृतका धार्मिक विचारधारा की महिला थी।
- वहीं, आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह कई बार जेल भी जा चुका है।
- बार-बार पति को गलत कार्य नहीं करने की सलाह को लेकर दोनों में अक्सर मारपीट भी होती थी।
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget