शादी के लिए नहीं भागने पर प्रेमी ने किया ऐसा, दौड़ाकर लड़की को मारी गोलियां

class six girl murdered by her boyfriend

class-six-girl-murdered-by-her-boyfriend

नाथनगर (भागलपुर).बिहार के भागलपुर में एक सनकी प्रेमी ने बुधवार दोपहर 12 बजे छठी की छात्रा को उसके घर में ही दौड़ाकर कर गोलियों से भून डाला। हत्यारे प्रेमी ने पहले छात्रा की हथेली पर गोली मारी। इसके बाद कनपट्टी में और आखिर में सीने में गोली दाग दी।जानिए क्या है पूरा मामला...

- सनकी प्रेमी ने गोली मारने के बाद छात्रा को हिला कर देखा कि कहीं वह जीवित तो नहीं है।
- जब तसल्ली हो गई कि वह मर चुकी है तो वह वहां से साइकिल से फरार हो गया।
छठी क्लास की स्टूडेंट थी लड़की

- बैरिया दियारा में छठवीं की छात्रा 17 वर्षीय आरती कुमारी अपनी भाभी के कमरे में सो रही थी। इसी दौरान सनकी प्रेमी पिंटू मंडल उसके घर में घुसा।
- घर में घुसते ही पहली गोली हाथ में मारी और घर छोड़कर भागने की धमकी दी, जब छात्रा भागने लगी तो उसे दौड़ाकर दूसरी गोली कनपट्टी में मारी।
- कनपट्टी पर गोली लगते ही छात्रा जमीन पर गिर गई और छटपटाने लगी। इसके बाद उसके सीने में गोली मार दी। घटना के समय सिर्फ छात्रा की मां राधा देवी घर में थी।
- गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के करीब एक घंटे के बाद दारोगा टीएन राय व विकास सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
- परिजनों ने इस मामले में मामले में पिंटू मंडल के अलावा विकास कुमार व फुच्चो मंडल को आरोपी बनाया है। घटना के बाद परिजन भयभीत हैं और घर छोड़कर चले जाने की बात कह रहे हैं।
- परिजनों ने बताया कि हत्यारे ने धमकी दी है कि अगर घर छोड़कर नहीं भागे तो एक-एक कर सभी को मार देंगे। पिंटू के भाई मंटू का भी इतिहास आपराधिक रहा है।
- वह नाथनगर के जूही स्टोर लूटकांड व हत्याकांड का आरोपी रह चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया है।
भाभी के पास दोपहर में सोई थी छात्रा, तभी आया हत्यारा प्रेमी

- घटना की चश्मदीद छात्रा आरती की मां राधा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी आरती अपने भाभी के पास कमरे में आराम कर रही थी।
- उस दौरान अपराधी पिंटू मंडल हथियार लेकर घर में घुस गया और आरती के हाथ में गोली मार दी।
- इसके बाद जब वह भागने लगी तो उसे घर में ही दौड़ा कर उसकी कनपट्टी पर गोली मार दी, वह जमीन पर गिर कर छटपटा रही थी।
- फिर उसने उसके सीने में गोली मार दी। बेटी ने जब दम तोड़ दिया अपराधी पिंटू मंडल खुलेआम साइकिल से भाग गया।
- बेटी की हत्या का सीन देखकर बदहवास मां ने कहा कि आरती पांच भाई और तीन बहन थी। उसके पिता साहेब यादव मजदूरी करते हैं, जिससे परिवार का गुजारा चलता है।
- छात्रा आरती के पिता साहब यादव ने खुलेआम पुलिस को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
- कहा कि जब आरती को दिल्ली से वापस घर लाया गया था, तो परिजन पिंटू पर केस करने नाथनगर थाना गए थे। पर वहां आपस में समझौता कर लेने को कहा।
- इससे हत्यारे का मनोबल बढ़ गया और उसने आरती की हत्या कर दी।
- वहीं छात्रा के भाई घनश्याम यादव ने बताया कि कुछ माह पहले शादी की नीयत से पिंटू आरती को लेकर दिल्ली भाग गया था। जिसे जाकर उसे वापस लाया गया था।
- फिलहाल कोई विवाद नहीं था। मगर अचानक पिंटू ने आरती की गोली मारकर हत्या कर दी।
इनका है कहना..
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मां राधा देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छात्रा पहले पिंटू के साथ भागी थी, उस समय परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा।


Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget