नई दिल्‍ली-पटना राजधानी ट्रेन में लूटपाट: RPF के सात जवान सस्पेंड, दिए गए जांच के आदेश

Dacoiti in patna new delhi rajdhani seven jawan suspended

पटना: बिहार में बक्सर के करीब पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूटपाट मामले में आरपीएफ के सात जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने कोच अटेंडेंट को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. मामले की तेजी से जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 
और पढ़ें: पटना राजधानी एक्सप्रेस में लाखों की लूट, डकैतों ने यात्रियों के साथ की मारपीट
पटना राजधानी एक्सप्रेस में एक बड़ी चोरी 
बिहार में बक्सर के करीब पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैटी की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चोरों ने यात्रियों को पीटा भी है. इसमें तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं. तीन यात्रियों ने पटना में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है. 
कैसे हुई लूपपाट?
नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस की बोगियों में चोरों ने लूटपाट को अंजाम दिया. दो सेकेंड एसी और दो थर्ड एसी में चोरी की घटनाएं हुई . इनमें से बोगी ए-4, बी-1, बी-2 बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली से पटना जा रही थी. बताया जा रहा है कि यूपी के गहमर के पास सिग्नल नहीं होने की वजह से ट्रेन खड़ी थी. उस बीच ट्रेन का एक दरवाजा खुला था जिसका फायदा उठाकर चोर घुस आए. इस मामले में कोच अटेंडेंट पर भी मामला दर्ज किया गया है. 
यात्रियों से लूटे नकदी, गहने और मोबाइल
दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में रविवार की सुबह भदौरा स्टेशन के पास दर्जनभर यात्रियों से नकदी, गहने, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिए गए. लूटपाट के बाद अपराधी चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे मुगलसराय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर भदौरा रेलवे स्टेशन पर उतर गए. 
पटना जंक्शन पर यात्रियों का प्रदर्शन
जब ट्रेन पटना पहुंची तब यात्रियों ने जंक्शन पर उतर कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों के काफी बहस भी हुई. लोगों ने रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी पर सवाल उठाए हैं. घटना से नाराज लोगों को पुलिस और प्रशासन शांत करने में जुटा है. रेलवे पूरे मामले में तेजी से जांच में जुट गया है. इस मामले को लेकर पटना जीआरपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट की गिरफ्तारी के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस लूट की घटना में कोच अटेंडेंट ने लुटेरों की मदद की है.

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget