पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद 21वीं सदी के बिहार के सबसे बड़े जमींदार हैं। गरीबों का पैसा लूटकर लालू परिवार ने न केवल अकूत संपत्ति कमायी है, बल्कि मंत्री बनाने, टिकट देने, किसी तरह की मदद के लिए खूब सारी जमीनें भी लिखवायी है। हम कभी दरभंगा महाराज और डुमरांव महाराज का नाम सुनते थे, आज साक्षात 21वीं सदी के सबसे बड़े जमींदार को देख रहे हैं। वह गुरुवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में पार्टी द्वारा आयोजित आंबेडकर जयंती को संबोधित कर रहे थे।
दस्तावेजों को जाली प्रमाणित करे लालू परिवार
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की आड़ में लालू प्रसाद ने जनता की बजाय अपने परिवार को अरबपति बनाया। लालू प्रसाद ने सारी जमीन राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते और खुद के रेलमंत्री रहते लिखवायी। उन्होंने हर काम के लिए जमीन ली। इस पूरे प्रकरण में नीतीश कुमार की चुपी हैरतअंगेज है। उन्होंने लालू परिवार उनके दस्तावेजों को जाली प्रमाणित करने की चुनौती दी। कहा- उन्हें गाली और धमकी दी जा रही है। जब लालू प्रसाद के आतंकराज में वे नहीं डरे तो अब केंद्र में हमारी सरकार है।
183 देशों में मनाई गई आंबेडकर जयंती
मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद पहली बार 183 देशों में आंबेडकर जयंती मनायी गई। गांधी के बाद आंबेडकर दूसरे महापुरुष हैं, जिनकी देश में सर्वाधिक प्रतिमा है। मंगल पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की पहल पर आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। इनमें एक स्थान लंदन में है। अन्य स्थानों में महू, नागपुर, मुंबई व दिल्ली शामिल हैं।
अपराध चरम पर, लोग भयभीत
इसके पहले विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में अराजक स्थिति है। अपराध चरम पर है और आम लोग भयभीत। पूरी सरकार घोटाले में मस्त है। रोजाना घोटाले उजागर हो रहे हैं। विकास कार्य ठप हैं। मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद से पूछा- चपरासी के घर में रहने वाला व्यक्ति 30 वर्षों में वहां से निकलकर अरबों का मालिक कैसे बन गया? आज लग रहा है कि लालू प्रसाद राजनेता नहीं, बल्कि कारपोरेट घराना चला रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध पासवान ने की। समारोह को अरुण कुमार सिन्हा, सूरजनंदन कुशवाहा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन ने भी संबोधित किया। मौके पर सत्यदेव आर्य, प्रवीण तांती, विश्वनाथ भगत, योगेन्द्र पासवान, राधामोहन शर्मा, शिवेश राम, कन्हैया रजवार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, अनामिका शंकर, विजय पासवान, संजीव चौधरी, सुनील राम मौजूद थे।
Source Bhaskar
Post a Comment