पटना.नई दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट करने के लिए अपराधियों ने पहले यूपी के गहमर के पास सिग्नल में सिक्का डालकर इसे लाल कर दिया। ट्रेन जैसे ही रुकी, अपराधी ट्रेन के नीचे चले गए और दो कोच के बीच खाली जगह से कोच के अंदर घुस गए।
उसके बाद यात्रियों का पर्स, बैग, मोबाइल समेत अन्य सामान ले लिया और 20 मिनट में लूट के बाद गेट खोलकर भाग गए। रेल पुलिस ने रविवार की सुबह इस घटना का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लुटेरे फतेह हुसैन, ओमप्रकाश, चंदन कुमार व राजा मियां को गिरफ्तार करने के साथ ही यात्रियों से लुटे गए गहनों के खरीदार किशन सोनी तथा गहने को गलाने वाला कारीगर संजय देशमुख को धर दबोचा। फतेह इस गिरोह का सरगना है। इन लुटेराें के पास से पुलिस ने लगभग आधा किलो नशीला पदार्थ, तीन मोबाइल, 21170 नकद, यात्रियों के पर्स, गहने आदि बरामद किए हैं। खरीदार सोनी के पास से 12 ग्राम गला हुआ सोना, 3 टिकुली, एक चेन और एक झुमका बरामद हुआ है। गिरफ्तार लुटेरे और खरीदार बक्सर के रहने वाले हैं।
नहीं पहचान पाए हीरा कचरे में फेका
घटना की छानबीन में रेल पुलिस को पता चला कि कुछ अपराधियों ने पहले भी इसी तरह से ट्रेन में लूट की घटना काे अंजाम दिया है। जांच में पता चला कि फतेह, राजा, ओमप्रकाश और चंदन पर बक्सर जीआरपी व आरपीएफ में इसी तरह के वारदात की प्राथमिकी दर्ज है। मंगलवार को ही पुलिस ने इन चारों को बक्सर से हिरासत में ले लिया और मुगलसराय जीआरपी ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। जब एक-एक कर पूछताछ शुरू हुई तो हकीकत सामने आ गई। फिर इन लोगों की निशानदेही पर यात्रियों से लूटे गए गहने, पर्स और मोबाइल आदि बरामद किया गया। गहने के खरीदार किशन को भी इन्हीं लोगों के सुराग पर पकड़ा गया। लुटे गए गहनों को किशन सोनी को 20 हजार में बेच दिया था। किशन ने बताया कि हीरा की पहचान नहीं होने की वजह से इसे कचरे में फेंक दिया था। पुलिस कचरे को उठाकर लाई है।
घटना की छानबीन में रेल पुलिस को पता चला कि कुछ अपराधियों ने पहले भी इसी तरह से ट्रेन में लूट की घटना काे अंजाम दिया है। जांच में पता चला कि फतेह, राजा, ओमप्रकाश और चंदन पर बक्सर जीआरपी व आरपीएफ में इसी तरह के वारदात की प्राथमिकी दर्ज है। मंगलवार को ही पुलिस ने इन चारों को बक्सर से हिरासत में ले लिया और मुगलसराय जीआरपी ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। जब एक-एक कर पूछताछ शुरू हुई तो हकीकत सामने आ गई। फिर इन लोगों की निशानदेही पर यात्रियों से लूटे गए गहने, पर्स और मोबाइल आदि बरामद किया गया। गहने के खरीदार किशन को भी इन्हीं लोगों के सुराग पर पकड़ा गया। लुटे गए गहनों को किशन सोनी को 20 हजार में बेच दिया था। किशन ने बताया कि हीरा की पहचान नहीं होने की वजह से इसे कचरे में फेंक दिया था। पुलिस कचरे को उठाकर लाई है।
सोना को गला दिया गया
पुलिस किशन के बक्सर के बारी टोला स्थित घर व दुकान पर छापेमारी करने गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब यात्रियों के गहने के बारे में पूछा तो उसने कहा 12 ग्राम वजनी चेन और लाॅकेट को गला दिया है। फिर दुकान से 3 टिकुली, चेन और झुमका बरामद किया गया।
पुलिस किशन के बक्सर के बारी टोला स्थित घर व दुकान पर छापेमारी करने गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब यात्रियों के गहने के बारे में पूछा तो उसने कहा 12 ग्राम वजनी चेन और लाॅकेट को गला दिया है। फिर दुकान से 3 टिकुली, चेन और झुमका बरामद किया गया।
नशीला पदार्थ छिड़कने की थी योजना
पूमरे के आरपीएफ के आईजी रवींद्र वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने लगभग आधा किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि यात्री सोए हुए थे। इसलिए नशीला पदार्थ नहीं छिड़क पाए। उधर रेल पुलिस ने तीन कोच अटेंडेंट और टीटीई को क्लीन चिट दे दी है। जांच में इनके शामिल होने की बात सामने नहीं अाई है।
पूमरे के आरपीएफ के आईजी रवींद्र वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने लगभग आधा किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि यात्री सोए हुए थे। इसलिए नशीला पदार्थ नहीं छिड़क पाए। उधर रेल पुलिस ने तीन कोच अटेंडेंट और टीटीई को क्लीन चिट दे दी है। जांच में इनके शामिल होने की बात सामने नहीं अाई है।
Source Bhaskar
Post a Comment