जमशेदपुरः विश्व हिंदू परिषद ने आज भरोसा जताया कि अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन ‘पी’-पीपुल :लोगों:, पार्लियामेंट :संसद: और प्राइम मिनिस्टर :प्रधानमंत्री: के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण होगा.
जानिए राम मंदिर विवाद के अहम पड़ाव, कब क्या हुआ
कुछ कार्यक्रमों में यहां भाग लेने आये तोगड़िया ने कहा, ‘‘ये तीन ‘पी’ एक कानून लाएंगे जिससे अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होगा।’’ इस मौके पर तोगड़िया के साथ संगठन के झारखंड इकाई के अध्यक्ष पंचम सिंह भी थे.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम तेज, नई शिलाओं का हुआ पूजन
तोगड़िया ने कहा कि मंदिर किसी भी कीमत पर बनाया जाएगा. रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की उच्चतम न्यायालय की पेशकश के बारे में जब पूछा गया तो विहिप नेता ने कहा कि आपसी सहमति का सवाल तभी उठेगा जब शिकायती पक्ष प्रस्ताव को स्वीकार कर लें.
source zee news
Post a Comment