MCD Results 2017 Live : तीनों एमसीडी में भाजपा को भारी बढ़त, नंबर-2 के लिए कांग्रेस-आप में कड़ा मुकाबला

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीते रविवार को हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. ताजा नतीजों में 6 सीटों पर भाजपा को जीत मिल चुकी है. रुझान में भाजपा को भारी जीत मिलती दिख रही है. 182  सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, 38 सीटों पर कांग्रेस और 39 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. 11 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही है.    
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम- 104 सीटें
भाजपा- 70 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 13 सीट पर आगे
आप- 16 सीटों पर आगे
अन्य- 5 सीटों पर आगे
उत्तरी दिल्ली नगर निगम- 103 सीटें
भाजपा- 72 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 14 सीट पर आगे
आप- 14 सीट पर आगे
अन्य- 3 सीटों पर आगे
पूर्वी दिल्ली नगर निगम- 63 सीटें
भाजपा- 40 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 11 सीटों पर आगे
आप- 9 सीटों पर आगे
अन्य- 3 सीट पर आगे
- आम आदमी पार्टी के बड़े मंत्रियों के इलाके में जीत रही है भाजपा.
- दिल्ली में दोबारा चुनाव करवाएं अरविंद केजरीवाल : महाबल मिश्रा
- दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज इलाके में भी आप की बड़ी हार.
- भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मांगा इस्तीफा.
- भाजपा नेता शाहनवाज बोले- आप ने जनता की उम्मीदों पर झाडू फेर दिया.
- आप नेता कपिल मिश्रा ने कहा- जनता की आवाज भगवान की आवाज है. 
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर लिये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि तय कार्ययोजना के मुताबिक मतगणना सुबह 8.00 बजे शुरू हो जायेगी. सीलबंद ईवीएम मतगणना स्थलों पर पहुंचा दी गई हैं. इसके लिए 35 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. एमसीडी में 272 सीटें हैं लेकिन दो जगहों पर उम्मीदवारों के निधन के चलते 270 सीटों पर चुनाव हुए थे.
रविवार (23 अप्रैल) को 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि साल 2012 के चुनाव में हुए मतदान से थोड़ा ज्यादा है. चुनाव के तीनों प्रमुख दावेदार भाजपा, आप और कांग्रेस, अपने पक्ष में चुनाव परिणाम आने का दावा कर रहे हैं. इस बीच मतदान के बाद हुए एक्जिट पोल में चुनाव परिणाम में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिलने की संभावना जतायी गई है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल की धमकी, भाजपा को जीत मिली तो करेंगे बड़ा आंदोलन
जानकारों की राय में निगम चुनाव का परिणाम दिल्ली के सियासी भविष्य को तय करने वाला साबित होगा. एक तरफ दो साल पहले हुये विधानसभा चुनाव में 67 सीट जीतने वाली आप के लिये निगम चुनाव परिणाम पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के जनाधार की मजबूती को तय करेगा, वहीं कांग्रेस और भाजपा के लिये चुनाव का परिणाम दिल्ली में खोई जमीन वापस पाने का पैमाना बनेगा.
हालांकि मतदान से महज दस दिन पहले 13 अप्रैल को राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव परिणाम में आप की करारी हार केजरीवाल कैंप के लिये चिंता बढ़ाने वाली साबित हुई जबकि भाजपा अपनी जीत और कांग्रेस अपने मत प्रतिशत में 23 प्रतिशत इजाफे से काफी उत्साहित है. यह बात दीगर है कि केजरीवाल ने उपचुनाव परिणाम को निगम चुनाव का ट्रेलर मानने से इंकार कर दिया। साथ ही वह निगम चुनाव के एक्जिट पोल के परिणाम सही साबित होने पर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन तक शुरू करने की चेतावनी भी दे चुके हैं.
दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें सर्वाधिक मतदान दक्षिणी दिल्ली में रहा. इस क्षेत्र के 2687685 मतदाताओं ने वोट डाला जबकि उत्तरी दिल्ली निगम में 2680011 और पूर्वी निगम में 1772298 मतदाताओं ने मतदान किया.
source zee news

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget