नीतीश के काफिले के लिए शहीदों का पार्थिव शरीर ले जा रहे ट्रक को रोका

Sukma carrying the mortal remains of slain soldiers in rebel attack truck when stopped Bihar Chief Minister Nitish Kumar has been criticized. Indeed, a video on the Internet is viral, which was held so as to be Sukma taking body of the slain soldiers in the Maoist attack vehicle reportedly because a passing convoy of Chief Minister Nitish Kumar said. After passing convoy of CM carrying body went permitted to the truck. The incident took place on Tuesday.

पटना : सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर ले जाने वाले ट्रक को रोके जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना हो रही है. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहन को कथित रूप से इसलिए रोक कर रखा गया क्योंकि वहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरने वाला था. सीएम का काफिला गुजरने के बाद पार्थिव शरीर ले जा रहे ट्रक को जाने की अनुमति दी गई. यह घटना मंगलवार की है. 
इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने इसकी आलोचना की है.  
  एयरपोर्ट नहीं पहुंचा कोई नेता
नीतीश कुमार पर विपक्ष के नेताओं ने शहीदों के पार्थिव शरीर के आने पर एयरपोर्ट पर किसी कैबिनेट मंत्री के न रहने का भी आरोप लगाया है.


 Follow
Sushil Kumar Modi 
@SushilModi
Nitish was enjoying movie instead of going to airport to pay his respect to Sukma martyrs.Neither his Min went toairport

मंगलवार शाम सुकमा नक्सल हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से लाया जा रहा था. उसी वक्त एयरपोर्ट के पास से नीतीश कुमार एक कार्यक्रम से होकर गुजर रहे थे. हमेशा की तरह रास्ते में सीएम के काफिले में कोई व्यवधान न पड़े इसलिए शहीदों के पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक को बीच रास्ते में रोक दिया गया. 
source zee news

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget