बिहार में बिजली संकट से जेल में कैदियों को खाने की किल्लत, नहीं मिल रहा सत्तू



मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बिजली संकट से सूबे के जेलों में बंदियों को सत्तू, मसाला व सरसों तेल की किल्लत हो गई है। बेगूसराय, गोपालगंज, औरंगाबाद, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर व जहानाबाद की जेलों में मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल की औद्योगिक इकाई से ही सत्तू, मसाला, फिनाइल की गोलियां, कपड़ा धोने का साबुन व अन्य सामान की आपूर्ति होती है।
इन जेलों से पत्र मिलने के बावजूद सामान की आपूर्ति मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल प्रशासन नहीं कर पा रहा है। स्टॉक में बचे सत्तू सोमवार को अररिया जेल को भेजा गया। बिजली संकट को लेकर जेल प्रशासन ने एस्सेल विद्युत वितरण को सोमवार को त्राहिमाम संदेश भेजा और बिजली की स्थिति में अविलंब सुधार की गुहार लगाई है। एक अप्रैल से 31 जुलाई तक 1.87 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। अब मुजफ्फरपुर जेल की औद्योगिक इकाई का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
वर्तमान संकट को देखते हुए सत्तू के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। विशेष परिस्थिति में ही टेंडर करके मार्केट से खरीदारी की जेल मुख्यालय अनुमति देगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल की औद्योगिक इकाई चालू रहती है। एक सप्ताह से ज्यादा समय से आठ घंटे में मुश्किल से तीन घंटे बिजली मिल पा रही है। दो-तीन घंटे जो बिजली मिल रही है, वो भी लगातार नहीं मिल पाती। 15 से 20 मिनट में बिजली ट्रिप कर जा रही है। ऐसी स्थिति में औद्योगिक इकाई चलाना मुश्किल हो रहा है। बार-बार चालू करने से मशीन खराब होने का खतरा है।
विधि व्यवस्था पर भी संकट
गंभीर बिजली संकट से विधि व्यवस्था पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। दिन में तो वार्ड के बाहर तालाब व पेड़ों की छांव में गर्मी में कैदी समय काट ले रहे हैं। शाम में गिनती के बाद वार्ड में भेजने के दौरान कैदी बिजली नहीं होने की वजह से विरोध जता रहे हैं। 18 सौ कैदी मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में बंद हैं। इन तमाम संकट से सोमवार को जेल प्रशासन ने एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया।
एस्सेल के जीएम आशीष राजदान ने बताया कि जेल प्रशासन ने बिजली संकट से अवगत कराया है। बिजली ट्रिपिंग के लिए एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी जवाबदेह नहीं है। ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से परेशानी हो रही।

ट्रांसमिशन डिविजन कार्यपालक अभियंता जय नारायण प्रसाद ने बताया कि गोपालगंज, दरभंगा व एसकेएमसीएच लाइन क्रॉसिंग को लेकर तीन दिनों तक दिन में बिजली कम मिली। ट्रिपिंग की समस्या दो दिनों से बढ़ी है। एस्सेल कंपनी अपना सिस्टम नहीं दुरुस्त कर रही। इससे बारिश में परेशानी बढ़ी है। मंगलवार को पटना की विशेष टीम बुलाई गई है।

Source:  Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget