तेजस्वी ने मर्डर के आरोपी के साथ BJP नेताओं की फोटो ट्वीट कर पूछा-इस्तीफा दोगे?



पटना.बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी नेताओं की कुछ फोटो ट्वीट की हैं। इनमें ये नेता शूटर मोहम्मद कैफ और जर्नलिस्ट के बेटे की हत्या के आरोपी इकबाल के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही लालू यादव के बेटे तेजेस्वी ने मीडिया से पूछा है कि- इनका इस्तीफा मांगेंगे क्या, ये इस्तीफा देंगे क्या? अब कहां हैं बीजेपी नेशनलिस्ट। तेजस्वी ने फेसबुक पर और क्या लिखा...
- तेजेस्वी यादव ने ये फोटोज शुक्रवार को पोस्ट किए।
- फोटोज में बीजेपी के दो केंद्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा बिहार बीजेपी के दो बड़े नेता सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव हत्या के 2 आरोपियों के साथ नजर आ रहे हैं।
- तेजस्वी ने फोटोज के साथ ही कई ट्वीट भी किए। एक ट्वीट में लिखा, 'दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक आरोपी का फोटो आने पर छाती पीटने वाले, उनसे इस्तीफा मांगने वाले बीजेपी नेता अब कहां हैं।'
- 'किसी की जुबान नहीं खुली। उनकी छाती पर सांप लोट गया।'
- 'इन सबकी कथनी और करनी में इतना फर्क है कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'
- 'क्या सुशील मोदी जी में इतना दम है कि अब उन्हीं तर्कों पर वे अपने केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा मांगेंगे, खुद इस्तीफा देंगे?'
- बता दें कि 2 दिन पहले दो आरोपियों कैफ और जावेद के साथ हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप यादव की तस्वीर वायरल हुई थी। इस पर अपोजिशन ने उनसे इस्तीफा मांगा था।
तेजस्वी ने ट्वीट में और क्या लिखा?
- तेजस्वी ने लिखा है- पत्रकार के बेटे को गोलियों से छलनी करने वाला फरार आरोपी इकबाल कानून मंत्री रविशंकर व पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का करीबी है।
- 'केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शूटर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने दी सफाई
- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है- 'मैं विदेश में था। आने पर पता चला कि सोशल मीडिया में एक शख्स के साथ मेरा फोटो शेयर किया गया है। तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया हैं।'
- 'मैं उस शख्स को नहीं जानता हूं। अगर वह अपराधी है तो लालू और नीतीश उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कराते हैं।'
- 'पुलिस को खुलेआम घम रहे शहाबुद्दीन के शूटर को भी गिरफ्तार करनी चाहिए।'
- किसी प्रोग्राम में जाने और मंच से उतरने के दौरान लोग फोटो खिंचाते रहते हैं।'
- उधर, बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने कहा- 'सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी के साथ-साथ नंदकिशोर यादव को राज्य सरकार से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।'
- मयूख ने कहा- 'राज्य सरकार यह बताए, क्या इन नेताओं ने आरोपी इकबाल की कभी पैरवी की है। दरअसल सरकार शहाबुद्दीन की बेल से लोगों का ध्यान हटाना चाह रही है।'

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget